चेन्नई, 16 मई वेदांता लिमिटेड के स्वामित्व वाले स्टरलाइट कॉपर संयंत्र ने अपने ऑक्सीजन संयंत्र के कोल्ड बॉक्स में आयी तकनीकी खराबी को दुरूस्त करने के लिए इसरो के विशेषज्ञों की मदद ली है। इस खराबी के चलते उसके ऑक्सीजन संयंत्र में जीवन रक्षक गैस का उत्पादन रुक गया है।
कंपनी ने बृहस्पतिवार को चिकित्सकीय ऑक्सीजन का उत्पादन शुरू करने की औपचारिक घोषणा की थी और उसके अगले ही दिन तूतीकोरिन में उसके संयंत्र में तकनीकी खराब आ जाने के कारण उत्पादन को एक बड़ा झटका लगा। यह संयंत्र यहां से 600 किलोमीटर दूर है।
रविवार को स्टरलाइट ने सोशल मीडिया पर एक बयान में कहा, ‘‘ हमारे ऑक्सीजन संयंत्र में उत्पादन बहाल करने का प्रयास जारी है। आज भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) एक विशेषज्ञ दल हमारे प्रयासों में सहयोग करने एवं हमारी तकनीकी टीम के साथ समन्वय के लिए परिसर में पहुंचा।’’
विशेषज्ञ दल ने तकनीकी खराबी दुरूस्त करने और ऑक्सीजन का उत्पादन बहाल करने के कुछ उपाय सुझाए हैं।
वेदांता ने कहा, ‘‘ इससे मरम्मत कार्य में तेजी लाने में मदद मिली है और हम इसके लिए स्थानीय प्रशासन के शुक्रगुजार हैं जिसने हमारे ऑक्सीजन उत्पादन को फिर चालू करने के इस सहकारी प्रयास का मार्ग आसान किया। ’’
इस संयंत्र ने तमिलनाडु में कोविड-19 के मामलों में तीव्र वृद्धि के बाद जीवन रक्षक गैस की मांग की पूर्ति के लिए 13 मई को चिकित्सकीय ऑक्सीजन का उत्पादन करना शुरू किया था। ऑक्सीजन टैंकरों की पहली खेप लाभार्थियों को भेजी गयी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।