यरूशलम, 30 जून (एपी) इजराइल ने पिछले महीने वेस्ट बैंक में तेजी से एक अनधिकृत चौकी स्थापित करने वाले यहूदी निवासियों के साथ समझौता कर लिया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
समझौते के तहत निवासी सप्ताह के आखिर तक इलाके को छोड़ेंगे। यह इलाका बंद सैन्य परिसर के रूप में तब्दील हो जाएगा लेकिन घर और सड़कें बने रहेंगे।
यहां के निवासियों के मुताबिक एक सर्वेक्षण किया जाएगा जिससे साबित होगा कि चौकी फलस्तीनियों के स्वामित्व वाली निजी जमीन पर नहीं बनाई गयी। चौकी का नाम 2013 में फलस्तीनियों द्वारा मारे गये इजराइली नागरिक एविएटर के नाम पर किया गया है। यहां रहने वालों का कहना है कि इस इलाके में दर्जनों परिवार रहते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।