बांग्लादेश में हिंसा के खिलाफ इस्कॉन ने दुनियाभर के 150 मंदिरों में प्रदर्शन किया

By भाषा | Updated: October 23, 2021 19:42 IST2021-10-23T19:42:18+5:302021-10-23T19:42:18+5:30

ISKCON demonstrated in 150 temples around the world against violence in Bangladesh | बांग्लादेश में हिंसा के खिलाफ इस्कॉन ने दुनियाभर के 150 मंदिरों में प्रदर्शन किया

बांग्लादेश में हिंसा के खिलाफ इस्कॉन ने दुनियाभर के 150 मंदिरों में प्रदर्शन किया

कोलकाता, 23 अक्टूबर इस्कॉन के सदस्यों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हाल में हुए हमलों के खिलाफ पश्चिम बंगाल के मायापुर में संस्था के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय और अनेक देशों के 149 मंदिरों में ‘हरे कृष्ण’ मंत्र का जाप करते हुए शनिवार को प्रदर्शन किये।

पिछले सप्ताह बांग्लादेश में कई दुर्गा पूजा पंडालों और हिंदू मंदिरों तथा घरों पर हमले किये गये और तोड़-फोड़ की गयी। नोआखली के एक इस्कॉन केंद्र में भी हमला किया गया। हिंसा में कई लोग मारे गये।

मायापुर में हजारों श्रद्धालुओं ने ‘हरिनाम संकीर्तन’ किया और विरोध जताया। संस्था के प्रवक्ता सुब्रत बिस्वास ने कहा, ‘‘इस्कॉन के श्रद्धालुओं ने पूरी दुनिया के हिंदू समुदाय की पीड़ा और दु:ख जताते हुए दुनियाभर में शांतिपूर्ण प्रदर्शन में भाग लिया और बांग्लादेश के हिंदुओं के साथ एकजुटता प्रदर्शित की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ISKCON demonstrated in 150 temples around the world against violence in Bangladesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे