देश की राजधानी दिल्ली के रिज रोड इलाके से देर रात दिल्ली पुलिस ने कुख्यात आतंकवादी संगठन ISIIS से कथित रूप से जुड़े एक व्यक्ति को आईईडी के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि ये अकेले ही हमले की योजना बना रहा था। गिरफ्तार संदिग्ध की पहचान अबू यूसुफ के तौर पर हुई है और उसे देर रात करीब 11.30 बजे एनकाउंट के बाद गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार संदिग्ध के पास से दो आईईडी के साथ-साथ एक पिस्तौल भी बरामद किया गया है। पुलिस ने आशंका जताई है कि ये सदिग्ध आरोपी शहर में कई जगहों पर घूम कर रेकी कर चुका था और हमले की योजना बना रहा था। पुलिस ने बताया है कि मामले की जांच अभी जारी है।
प्रेशर कुकर में रखा था IED
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुमार कुशवाहा ने बताया, 'धौला कुआं और करोल बाग के बीच रिज रोड पर संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया।'
पुलिस ने ये भी खुलासा किया है कि बरामद आईईडी प्रेशर कुकर में रखा हुआ था। हालांकि, इसके वजन के बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आ सकी है। पुलिस ने बताया है कि जांच के बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकता है। पुलिस के सामने ये जानकारी भी आई है कि कुछ लोग इसे संसाधन मुहैया करा रहे थे। पुलिस अब उससे पूछताछ के आधार पर अन्य जगहों पर भी छापेमारी कर रही है।
उत्तर प्रदेश की एटीसी टीम दिल्ली पहुंची
आईएसआईएस संदिग्ध की गिरफ्तारी की बात सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश की एंटी टेररिस्ट स्क्वैड (एटीएस) भी दिल्ली पहुंची है। यूपी की एटीएस टीम लोधी कॉलोनी स्थित दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ऑफिस पहुंची है जहां गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आरोपी को रखा गया है।
इस बीच उत्तर प्रदेश में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। यूपी डीजीपी की ओर से सभी एसएसपी और सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार संदिग्ध यूपी का रहने वाला है।
इस बीच दिल्ली के दिल्ली के धौलाकुआं स्थित रिज रोड एरिया में बुद्ध जयंती पार्क के पास भारी संख्या में सुरक्षाबलों को देखा गया। यहां सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान एनएसजी कमांडो स्नाइफर डॉग के साथ इलाके में पेट्रोलिंग करते भी नजर आए।