क्या रिजर्व बैंक देश के कुछ कॉमर्शियल बैंकों को बंद करने जा रहा है, जानिए सच्चाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 25, 2019 15:38 IST2019-09-25T15:38:45+5:302019-09-25T15:38:45+5:30

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इसे पूरी तरह निराधार और अफवाह करार दिया है। वित्त सचिव राजीव कुमार बुधवार को कहा कि सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाहें हैं कि रिजर्व बैंक कुछ बैंकों को बंद कर रहा है।

Is the Reserve Bank going to close some of the country's commercial banks, know the truth | क्या रिजर्व बैंक देश के कुछ कॉमर्शियल बैंकों को बंद करने जा रहा है, जानिए सच्चाई

क्या रिजर्व बैंक देश के कुछ कॉमर्शियल बैंकों को बंद करने जा रहा है, जानिए सच्चाई

Highlightsरिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इसे पूरी तरह निराधार और अफवाह करार दिया है। आरबीआई ने कहा कि सरकार तो सार्वजनिक बैंकों को मजबूती देने का प्रयास कर रही है।

क्यो भारतीय रिजर्व बैंक देश के कुछ कॉमर्शियल बैंकों को बंद करने जा रहा है? सोशल मीडिया पर प्रसारित कुछ रिपोर्ट्स रिपोर्ट्स के मुताबिक रिजर्व बैंक कुछ कॉमर्शियल बैंकों को बंद कर रहा है। ये संदेश वायरल होने के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। खुद रिजर्व बैंक ने सामने आकर इस वायरल संदेश का खंडन किया है।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इसे पूरी तरह निराधार और अफवाह करार दिया है। वित्त सचिव राजीव कुमार बुधवार को कहा कि सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाहें हैं कि रिजर्व बैंक कुछ बैंकों को बंद कर रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक को बंद करने का कोई सवाल ही नहीं हैं। बल्कि सरकार तो सार्वजनिक बैंकों को मजबूती देने का प्रयास कर रही है।

गौरतलब है कि रिजर्व बैंक ने मंगलवार को पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड पर किसी भी प्रकार के व्यापारिक लेन-देन पर रोक लगा दी थी। जिससे बैंक के निवेशकों और शहर में व्यापारी वर्ग को बड़ा झटका लगा है। इसके बाद ही कुछ बैंकों के बंद होने की अफवाह को बल मिला था।

Web Title: Is the Reserve Bank going to close some of the country's commercial banks, know the truth

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे