आईएस से जुड़े समूह ने नाइजीरिया जनरल समेत चार जवानों की हत्या की, इमारतों को किया नष्ट
By भाषा | Updated: November 14, 2021 00:26 IST2021-11-14T00:26:17+5:302021-11-14T00:26:17+5:30

आईएस से जुड़े समूह ने नाइजीरिया जनरल समेत चार जवानों की हत्या की, इमारतों को किया नष्ट
लागोस, 13 नवंबर (एपी) नाइजीरिया और पड़ोसी पश्चिम अफ्रीकी देशों में हजारों लोगों की हत्या के लिए जिम्मेदार ‘इस्लामिक स्टेट इन वेस्ट अफ्रीका प्रोविंस’ (आईएसडब्ल्यूएपी) आतंकवादी समूह ने एक जनरल समेत नाइजीरियाई सेना के चार सदस्यों की हत्या कर दी। सेना ने शनिवार को यह जानकारी दी।
सेना ने बताया कि समूह ने बोर्नो राज्य के अस्किरा उबा इलाके में हमला करके सुरक्षा बलों की हत्या कर दी।
नाइजीरियाई सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि उसके सैनिकों ने इस हमले के जवाब में आईएसडब्ल्यूएपी के कई सदस्यों को मार गिराया।
पड़ोसी चिबुक परिषद के सामुदायिक नेता हसन चिबुक ने बताया कि एक स्कूल की इमारत समेत कई इमारतों को भी आतंकवादियों ने नष्ट कर दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।