UP इन्वेस्टर्स समिट 2018: मशीन पर खेलते रहे PM मोदी, मुंह बनाए ताकते रहे CM योगी

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 21, 2018 15:00 IST2018-02-21T14:39:08+5:302018-02-21T15:00:01+5:30

लखनऊ में पीएम मोदी ने आज इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 'यूपी इन्वेस्टर्स समिट-2018' (UPIS) का उद्घाटन किया ।

UP Investors Summit 2018 : PM Modi playing on machine, Yogi maintains mouth | UP इन्वेस्टर्स समिट 2018: मशीन पर खेलते रहे PM मोदी, मुंह बनाए ताकते रहे CM योगी

UP इन्वेस्टर्स समिट 2018: मशीन पर खेलते रहे PM मोदी, मुंह बनाए ताकते रहे CM योगी

नई दिल्ली, 21 फरवरी: लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 'यूपी इन्वेस्टर्स समिट-2018' (UPIS) का उद्घाटन किया। इस उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए हैं। इस समारोह का आगाज एक डिजिटल डेमो से होना था। लेकिन ऐन मौके पर वहां डेमो कंप्यूटर ने पीएम मोदी का साथ नहीं दिया।

जब पीएम मोदी, राज्यपाल रामनाइक व यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ इस मशीन को चलाने गए तो उस समय का नजारा कुछ और ही दिखा। जिस दौरान पीएम मोदी समेत ये दिग्गज इस मशीन को चलाने की जब कोशिश कर रहे थे, उस दौरान ये पूरी तरह से फेल दिखी। राजनेताओं के चेहरे के भाव से लगा कि शायद कुछ तकनीकी कारणों से मशीन नहीं चल पाई। क्योंकि पीएम के बारे में मशहूर है कि वे हर सुबह अपना टेबलॉयड चलाते हैं। 

जिस समय से मशीन चल नहीं पा रही थी उस समय सीएम योगी काफी गुस्सा में दिखे। शायद उन्हें भी इस तरह से मशीन के एन मौके पर ना चलने की उम्मीद नहीं थी। वहीं, पीएम बिना मशीन के चलाए कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए बढ़ गए थे।

इस समित की साझेदारी फिनलैंड, नीदरलैंड्स, जापान, चेक गणराज्य, थाइलैंड, स्लोवाकिया और मॉरीशस की पहचान इस समिट के लिए  देशों के तौर पर की गई है। वहीं, 22 फरवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सम्मेलन के समापन अवसर पर मौजूद रहेंगे।

Web Title: UP Investors Summit 2018 : PM Modi playing on machine, Yogi maintains mouth

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे