बिहार में मादक पदार्थ ब्राउन शुगर जब्त, पांच गिरफ्तार
By भाषा | Updated: December 21, 2021 22:29 IST2021-12-21T22:29:15+5:302021-12-21T22:29:15+5:30

बिहार में मादक पदार्थ ब्राउन शुगर जब्त, पांच गिरफ्तार
भागलपुर, 21 दिसंबर बिहार के भागलपुर शहर में अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी के दौरान लगभग 15 लाख रुपये मूल्य की 750 ग्राम ‘ब्राउन शुगर’ जब्त की गई और इस सिलसिले में दो छात्रों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) शुभम आर्य ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार किये गये लोगों में कॉलेज के दो छात्र पंकज साह तथा गौतम कुमार और गुलाब आलम, मोहम्मद अतहर तथा मोहम्मद तनवीर शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि बरामद ब्राउन शुगर की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार के अनुसार लगभग 15 लाख रुपये आंकी गई है। उन्होंने बताया कि जब्त ब्राउन शुगर की खेप पश्चिम बंगाल के दालकोला से भागलपुर लाई गई थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।