पांच सितारा होटल से चोरी मामले में अंतर्राज्जीय चोर गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद
By भाषा | Updated: December 2, 2021 18:12 IST2021-12-02T18:12:04+5:302021-12-02T18:12:04+5:30

पांच सितारा होटल से चोरी मामले में अंतर्राज्जीय चोर गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद
जयपुर, दो दिसंबर जयपुर के जवाहर सर्किल थानाक्षेत्र के एक पांच सितारा होटल से दो करोड़ के आभूषण चोरी मामले में राजस्थान पुलिस के एक दल ने बुधवार को आरोपी जयेस रावजी सेजपाल (50) को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया।
जयपुर के पुलिस आयुक्त आनन्द श्रीवास्तव ने बृहस्पतिवार को बताया कि पीडित राहुल बांठिया की ओर से 26 नवंबर को दर्ज करायी गयी शिकायत के आधार पर पुलिस के एक दल ने आरोपी जयेस रावजी सेजपाल (50) को सूरत गुजरात के सूरत में एक हॉटल के बाहर से गिरफ्तार किया और चोरी का समस्त माल (डायमंड/गोल्ड ज्वैलरी कीमत करीब 2 करोड रूपये) बरामद करने में सफलता प्राप्त की।
उन्होंने बताया कि रायपुर (छत्तीसगढ) निवासी राजीव बोथरा ने अपनी बेटी की शादी के लिये होटल के 48 कमरे दो दिन के लिये बुक किये थे और शादी में भाग लेने आये पीडित मुंबई निवासी राहुल बांठिया होटल के कमरा नम्बर 734 में रूके थे।
उन्होंने बताया कि राहुल उसी दिन शाम को संगीत समारोह में भाग लेने सिरसी रोड स्थित मैरिज गार्डन में चला गया और रात साढ़े ग्यारह बजे तब वापस आकर जब उन्होंने कमरे के लॉकर को चैक किया तो लॉकर में से दो करोड रूपये की ज्वैलरी गायब थी।
श्रीवास्तव ने बताया कि राहुल बांठिया ने हॉटल मैनेजमेंट की मिलीभगत से कीमती ज्वैलरी चोरी होने संबंधी रिपोर्ट 26 नवंबर को जवाहर सर्किल थाने में दर्ज करवायी गयी थी।
उन्होंने बताया कि इस संबंध एक टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की गई और आरोपी के हॉटल क्लार्क आमेर आने-जाने वाले रास्तों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया ।
उन्होंने बताया कि दल ने आरोपी जयेस रावजी सेजपाल को गुजरात स्थित एक हॉटल के बाहर से गिरफ्तार किया एवं आरोपी के वर्तमान निवास से चोरी का समस्त माल (डायमंड/गोल्ड ज्वैलरी कीमत करीब 2 करोड रूपयें) बरामद करने में सफलता प्राप्त की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।