लाल किले पर हिंसा के लिए खुफिया विफलता जिम्मेदारः अधीर रंजन

By भाषा | Updated: January 28, 2021 19:51 IST2021-01-28T19:51:45+5:302021-01-28T19:51:45+5:30

Intelligence failure responsible for violence at Red Fort: Adhir Ranjan | लाल किले पर हिंसा के लिए खुफिया विफलता जिम्मेदारः अधीर रंजन

लाल किले पर हिंसा के लिए खुफिया विफलता जिम्मेदारः अधीर रंजन

कोलकाता, 28, जनवरी लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली के लाल किले और अन्य इलाकों में भड़की हिंसा के लिए दिल्ली पुलिस की खुफिया विफलता जिम्मेदार है।

रंजन ने केंद्र सरकार की मंशा पर संदेह जताते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने शायद हिंसा टालने के लिए बहुत कुछ नहीं किया, क्योंकि वह स्थिति का फायदा उठाना चाहती थी।

गौरतलब है कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हजारों किसानों को गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड निकालनी थी लेकिन इस परेड के दौरान हिंसा हो गई तथा उनकी कई स्थानों पर पुलिस से झड़प हुई।

कई प्रदर्शनकारी लाल किले पहुंच गए और वहां के गुंबदों और किले की प्राचीर पर ध्वज स्तंभ पर झंडे लगा दिए जहां पर स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं।

यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए चौधरी ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने किसानों को ट्रैक्टर परेड के लिए रास्ते बताए थे।

उन्होंने कहा, " लेकिन कुछ किसानों ने अलग रास्ता ले लिया और उनमें से कुछ लाल किले में घुस गए। यह निश्चित रूप से दिल्ली पुलिस और अन्य एजेंसियों की खुफिया विफलता है। "

चौधरी ने भाजपा पर आरोप लगाया गया कि उसके खिलाफ उठाए जाने वाले हर मुद्दे को वह "राष्ट्र विरोधी, पाकिस्तानी या खालिस्तानी" बताती है।

पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया, " मुझे लगता है कि केंद्र सरकार ने जानबूझकर इसे (26 जनवरी की घटना को) होने दिया ताकि वह स्थिति का फायदा उठा सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Intelligence failure responsible for violence at Red Fort: Adhir Ranjan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे