सभी अस्पतालों में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश

By भाषा | Updated: May 15, 2021 20:58 IST2021-05-15T20:58:05+5:302021-05-15T20:58:05+5:30

Instructions to ensure uninterrupted power supply in all hospitals | सभी अस्पतालों में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश

सभी अस्पतालों में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश

जयपुर, 15 मई अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान 'तौकते' के असर से राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी के बीच राज्य सरकार ने शनिवार को जिला कलेक्टरों से कहा कि वे अस्पतालों व चिकित्सा संस्थानों में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करें।

प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा अखिल अरोरा ने शनिवार को इस बारे में सभी जिला कलेक्टरों को आदेश जारी किया।

आदेश में कहा गया है कि ऐसी आशंका है कि इस चक्रवाती तूफान का राज्यों के जिलों पर अधिक असर हो सकता है। इसमें कहा गया है कि इस समय राज्य के विभिन्न राजकीय व निजी चिकित्सा संस्थानों में कोविड-19 मरीजों का उपचार चल रहा है और कतिपय मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर भी हैं।

इन हालात को ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टरों से कहा गया है कि वे सभी चिकित्सकीय संस्थानों में बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करें। उनसे बिजली आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था भी करने को कहा गया है।

उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग ने अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान ‘तौकते’ के कारण आगामी कुछ दिनों में राजस्थान के अनेक इलाकों में तेज हवाएं चलने व हल्की से भारी बारिश होने की संभावना जताई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Instructions to ensure uninterrupted power supply in all hospitals

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे