जम्मू कश्मीर में लखनपुर से प्रवेश करने वाले यात्रियों की जांच करने का निर्देश

By भाषा | Updated: April 2, 2021 22:30 IST2021-04-02T22:30:00+5:302021-04-02T22:30:00+5:30

Instructions to check the passengers entering from Lakhanpur in Jammu and Kashmir | जम्मू कश्मीर में लखनपुर से प्रवेश करने वाले यात्रियों की जांच करने का निर्देश

जम्मू कश्मीर में लखनपुर से प्रवेश करने वाले यात्रियों की जांच करने का निर्देश

जम्मू, दो अप्रैल जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में अधिकारियों ने शुक्रवार को विभिन्न विभागों को निर्देश दिया कि पंजाब की सीमा पर स्थित लखनपुर से केंद्रशासित प्रदेश में प्रवेश करने वाले यात्रियों की उचित जांच सुनिश्चित की जाए।

अधिकारियों ने यह कदम पड़ोसी राज्यों के साथ-साथ केंद्रशासित प्रदेश में कोविड के मामलों में तेजी से वृद्धि के बीच उठाया है। शुक्रवार को यहां कोरोना वायरस से संक्रमण के 517 नए मामले सामने आए।

कठुआ के जिला अधिकारी और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष राहुल यादव द्वारा जारी आदेश में कोविड के मामलों में वृद्धि और आगामी नवरात्रि के त्योहार और अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर यात्रियों की संख्या में वृद्धि होने की उम्मीद को इसके लिए वजह बताया गया है।

कठुआ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि कोविड की जांच के लिए सभी यात्रियों के नमूने लिए जाएं और इसके लिए पर्याप्त कर्मचारी लखनपुर में तैनात किए जाएं।

यादव ने कठुआ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) को बनाए रखने के लिए आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Instructions to check the passengers entering from Lakhanpur in Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे