नायब तहसीलदार की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर डालने के मामले में पुलिस निरीक्षक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: March 15, 2021 22:15 IST2021-03-15T22:15:25+5:302021-03-15T22:15:25+5:30

Inspector arrested for putting objectionable photo of Naib Tehsildar on social media | नायब तहसीलदार की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर डालने के मामले में पुलिस निरीक्षक गिरफ्तार

नायब तहसीलदार की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर डालने के मामले में पुलिस निरीक्षक गिरफ्तार

सीहोर (मप्र), 15 मार्च मध्य प्रदेश के सीहोर में एक महिला नायब तहसीलदार की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर डालकर उन्हें परेशान करने के आरोप में एक पुलिस निरीक्षक (टीआई) को रविवार रात को गिरफ्तार किया गया। अदालत ने आरोपी को सोमवार को 50 हजार रूपये की जमानत राशि पर छोड़ा दिया।

जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव ने बताया कि सीहोर जिले में पदस्थ महिला नायब तहसीलदार की शिकायत पर प्रदेश के दतिया जिले में पदस्थ पुलिस निरीक्षक शिशिर दास को भादवि की संबंधित धाराओं के तहत तथा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 67 ए के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने महिला की शिकायत के हवाले से बताया कि टीआई दास ने सोशल मीडिया पर महिला की आपत्तिजनक फोटो डाली थी।

उन्होंने कहा कि महिला तहसीलदार ने करीब एक महीने पहले भी दास के खिलाफ घर में घुस कर मारपीट करने और परेशान करने की शिकायत सीहोर के कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी। इसके बाद टीआई दास को पुलिस विभाग द्वारा निलंबित कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि इस मामले में दास को उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत मिल गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Inspector arrested for putting objectionable photo of Naib Tehsildar on social media

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे