दिल्ली की जेलों में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी वाले कैदियों को अलग किया जाएगा, टीका देने में तेजी

By भाषा | Updated: December 17, 2021 20:42 IST2021-12-17T20:42:06+5:302021-12-17T20:42:06+5:30

Inmates with influenza-like illness to be isolated in Delhi jails, speed up vaccination | दिल्ली की जेलों में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी वाले कैदियों को अलग किया जाएगा, टीका देने में तेजी

दिल्ली की जेलों में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी वाले कैदियों को अलग किया जाएगा, टीका देने में तेजी

(अंजलि पिल्लै)

नयी दिल्ली, 17 दिसंबर ओमीक्रोन स्वरूप को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच दिल्ली के जेल अधिकारियों ने कहा है कि वे कोरोना वायरस रोधी उपायों को तेज कर रहे हैं और कैदियों के बीच टीकों के बारे में जागरूकता बढ़ाने तथा इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी के लक्षण वालों को अलग करने का फैसला किया है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में ओमीक्रोन स्वरूप के 10 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या 20 हो गई है। उन्होंने कहा कि इनमें से दस मरीजों को छुट्टी दे दी गई है।

नवीनतम आधिकारिक आदेश के अनुसार, दिल्ली की तीन जेलों तिहाड़, मंडोली और रोहिणी के सभी कर्मचारियों को कैदियों को टीका लगवाने और जल्द से जल्द ऐसा करने पर जोर देने का निर्देश दिया गया है।

दिल्ली की जेलों में क्षमता से ज्यादा कैदियों के कारण वायरस के प्रसार की आशंका रहती है। कोरोना वायरस की पिछली लहर के दौरान, उच्चतम न्यायालय ने देश भर के जेल अधिकारियों को परोल पर कैदियों को रिहा करने सहित जेलों में भीड़-भाड़ कम करने के लिए कदम उठाने की अनुमति दी थी।

अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल दिल्ली की तीन जेलों में कुल 18,500 कैदी हैं। उन्होंने कहा कि अदालतों द्वारा न्यायिक हिरासत में भेजे जाने वालों में से अधिकतर को पहले ही टीका लगाया जा चुका है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका के बीच, पहले से ही बरती जा रही सभी सावधानियों के साथ हमने कोविड-उपयुक्त व्यवहार के महत्व को दोहराया है। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि इन प्रोटोकॉल का हमारे कर्मचारियों के साथ-साथ कैदियों द्वारा भी सख्ती से पालन किया जाए।’’

संदीप गोयल, महानिदेशक (दिल्ली जेल) ने कहा, ‘‘जेल के कर्मचारियों और कैदियों के तापमान की जांच की जानी चाहिए और जेल में प्रवेश करते समय हाथ धोना चाहिए। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी के लक्षण दिखाने वाले किसी भी व्यक्ति को तुरंत अलग किया जाना चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे जेल कर्मचारी कैदियों के बीच पूर्ण टीकाकरण की आवश्यकता के बारे में जागरूकता पैदा कर रहे हैं। उन्हें कोरोना वायरस के विभिन्न स्वरूपों और वे कैसे एक बड़ा खतरा बन रहे हैं, इस बारे में बताया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Inmates with influenza-like illness to be isolated in Delhi jails, speed up vaccination

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे