जल परीक्षण के लिए पोर्टेबल उपकरणों को विकसित करने के वास्ते एक नवाचार कार्यक्रम शुरू किया

By भाषा | Updated: December 25, 2020 17:55 IST2020-12-25T17:55:01+5:302020-12-25T17:55:01+5:30

Initiated an innovation program to develop portable devices for water testing | जल परीक्षण के लिए पोर्टेबल उपकरणों को विकसित करने के वास्ते एक नवाचार कार्यक्रम शुरू किया

जल परीक्षण के लिए पोर्टेबल उपकरणों को विकसित करने के वास्ते एक नवाचार कार्यक्रम शुरू किया

नयी दिल्ली, 25 दिसम्बर जल शक्ति मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि जल परीक्षण के लिए पोर्टेबल उपकरणों को विकसित करने के लिए उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग के साथ मिलकर एक ‘नवाचार चैलेंज’ कार्यक्रम शुरू किया है।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस कवायद का मुख्य उद्देश्य पोर्टेबल उपकरणों को विकसित करने के लिए एक अभिनव, मॉड्यूलर और लागत प्रभावी समाधान सामने लाना है, ताकि इसका उपयोग घरेलू स्तर पर पीने के पानी की गुणवत्ता का तुरंत, आसान और सही तरीके से परीक्षण किया जा सके।

केंद्र के प्रमुख कार्यक्रम जल जीवन मिशन के तहत जल गुणवत्ता परीक्षण प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में से एक है।

बयान में कहा गया है, ‘‘नवाचार चैलेंज का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि विभिन्न स्थानों पर, विभिन्न स्तरों पर जल स्रोतों का परीक्षण किया जाए। इसके अलावा, पानी के दूषित होने संबंधी मुद्दों को उठाने के लिए कार्यक्रमों को बनाने के वास्ते नीति निर्माताओं की मदद करना है।’’

जल जीवन मिशन के तहत 2024 तक गांवों में प्रत्येक घर को नल का जल कनेक्शन देने के लिए राज्यों के साथ मिलकर काम किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Initiated an innovation program to develop portable devices for water testing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे