महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी, भाजपा के कुशासन से जनता निजात पाने की सोच रही: अखिलेश

By भाषा | Updated: March 25, 2021 21:27 IST2021-03-25T21:27:24+5:302021-03-25T21:27:24+5:30

Inflation broke the back of people, people are thinking of getting rid of BJP's misrule: Akhilesh | महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी, भाजपा के कुशासन से जनता निजात पाने की सोच रही: अखिलेश

महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी, भाजपा के कुशासन से जनता निजात पाने की सोच रही: अखिलेश

लखनऊ, 25 मार्च समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को कहा कि महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है और जनता अब भाजपा सरकार के कुशासन से छुटकारा पाने की सोच रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘मंहगाई ने होली के त्योहार का उत्साह फीका कर दिया है। खाद्य तेल, घी, मेवा सब कुछ आम आदमी की पहुंच से दूर हो गया है। दिसंबर से अब तक लगभग हर चीज 25 फीसदी मंहगी बिकने लगी है।’’

अखिलेश ने यहां जारी एक बयान में आरोप लगाया, ‘‘भाजपा सरकार को इससे कोई लेना देना नहीं है, वह तो मुनाफाखोरों को लूट का अवसर देने को प्रतिबद्ध है। इसे ही भाजपा आपदा में अवसर करार देती है।’’

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘किसान तो भाजपा सरकार की आंख में बुरी तरह खटक रहा है। महीनों से किसान अपनी फसल की न्यायोचित कीमत एमएसपी (न्यून्तम समर्थन मूल्य) की गारंटी पाने और (केंद्र के) तीनों काले कृषि कानूनों को वापस करने लेने की मांग करते हुए शांतिपूर्ण धरना दे रहे हैं। लेकिन, भाजपा सरकार उनकी बात सुनने को तैयार तक नहीं है।’’

उन्होंने बयान में कहा, ‘‘ढाई सौ से ज्यादा किसान इस आंदोलन में अपनी बलि दे चुके हैं। भाजपा ने अब तक उस पर संवेदना के दो शब्द भी नहीं बोले हैं। किसानों को डर है कि नए कृषि कानून से उनकी खेती पर बड़े उद्योग घरानों का आधिपत्य हो जाएगा और वे खेत मालिक की जगह खेतिहर मजदूर बन कर रह जाएंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘किसान पर भाजपा राज में दोगुनी मार पड़ रही है। उन्हें फसल के लाभप्रद दाम नहीं मिल रहे हैं और फसल की लागत भी नहीं निकल पाने से वे साल दर साल कर्ज के कर्ज में डूबते जा रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) ने महंगाई एक्सप्रेस चला कर लोगों की मौजूदा चिंता बढ़ा दी है और इसे वह अपनी चार साल की उपलब्धियों के तौर पर गिना रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Inflation broke the back of people, people are thinking of getting rid of BJP's misrule: Akhilesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे