इंद्राणी मुखर्जी ने किया दावा, शीना बोरा जिंदा है, सीबीआई कश्मीर में करे तलाश

By भाषा | Updated: December 16, 2021 20:40 IST2021-12-16T20:40:39+5:302021-12-16T20:40:39+5:30

Indrani Mukerjea claims Sheena Bora is alive, CBI should search in Kashmir | इंद्राणी मुखर्जी ने किया दावा, शीना बोरा जिंदा है, सीबीआई कश्मीर में करे तलाश

इंद्राणी मुखर्जी ने किया दावा, शीना बोरा जिंदा है, सीबीआई कश्मीर में करे तलाश

मुंबई, 16 दिसंबर अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या के आरोप में गिरफ्तार इंद्राणी मुखर्जी ने दावा किया है कि वह (शीना) जिंदा है। मुखर्जी के वकील ने बृहस्पतिवार को यह बात कही।

मुखर्जी ने पिछले महीने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक को एक पत्र लिखा है और एजेंसी से कहा है कि वह कश्मीर में शीना की तलाश करे।

मुखर्जी ने पत्र में दावा किया है कि एक महिला सरकारी अधिकारी ने उससे कहा है कि उसने बोरा को श्रीनगर में टीकाकरण कराने के दौरान देखा था। इंद्राणी 2015 से मुंबई की भायखला महिला जेल में बंद है।

संपर्क करने पर सीबीआई के एक अधिकारी ने इसपर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। वकील ने कहा कि मुखर्जी 28 दिसंबर को यहां विशेष सीबीआई अदालत में इस संबंध में एक आवेदन दायर करेंगी। उसी दिन मामले की सुनवाई की अगली तारीख है।

विशेष अदालत हाई प्रोफाइल हत्याकांड की सुनवाई कर रही है।

शीना बोरा (24) की मुखर्जी और उसके तत्कालीन चालक श्यामवीर राय और पूर्व पति संजीव खन्ना ने अप्रैल 2012 में एक कार में कथित रूप से गला घोंटकर हत्या कर दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indrani Mukerjea claims Sheena Bora is alive, CBI should search in Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे