कोरोना वायरस का संक्रमण मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ता जा रहा है और सरकार संक्रमण रोकने के लिए लगातार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने व मास्क पहनने की सलाह दे रही है। इंदौर में बारातियों द्वारा मास्क नहीं पहनने पर नगर निगम ने चालान काटा है।
इंदौर नगर निगम ने बारातियों द्वारा मास्क न पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर दूल्हे का चालान काटा है। नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी विवेक ने बताया कि गाड़ी में बैठे 12 लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर 1100 रुपये और मास्क न लगाने पर 1000 रुपये का फाइन लगाया गया है।
मध्य प्रदेश में कोरोना 10 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से अब तक 10802 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 459 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। राज्य में 7677 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं और 2666 एक्टिव केस मौजूद है।