बारातियों ने नहीं पहना मास्क और तोड़ा सोशल डिस्टेंसिंग का नियम, नगर निगम ने काटा चालान
By सुमित राय | Updated: June 15, 2020 18:41 IST2020-06-15T18:41:35+5:302020-06-15T18:41:35+5:30
इंदौर नगर निगम ने बारातियों द्वारा मास्क न पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर चालान काटा है।

मास्क न पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर दूल्हे का चालान कटा है। (फोटो सोर्स- एएनआई)
कोरोना वायरस का संक्रमण मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ता जा रहा है और सरकार संक्रमण रोकने के लिए लगातार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने व मास्क पहनने की सलाह दे रही है। इंदौर में बारातियों द्वारा मास्क नहीं पहनने पर नगर निगम ने चालान काटा है।
इंदौर नगर निगम ने बारातियों द्वारा मास्क न पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर दूल्हे का चालान काटा है। नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी विवेक ने बताया कि गाड़ी में बैठे 12 लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर 1100 रुपये और मास्क न लगाने पर 1000 रुपये का फाइन लगाया गया है।
इंदौर: नगर निगम ने बारातियों द्वारा मास्क न पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर दूल्हे का चालान काटा। विवेक, स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम-गाड़ी में बैठे 12 लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर 1100 रु. और मास्क न लगाने पर 1000 रु. का फाइन लगाया गया है। pic.twitter.com/Or3R9GnzuA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 15, 2020
मध्य प्रदेश में कोरोना 10 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से अब तक 10802 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 459 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। राज्य में 7677 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं और 2666 एक्टिव केस मौजूद है।