भारत-अमेरिका विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंच ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता पहल शुरू की
By भाषा | Updated: March 18, 2021 20:57 IST2021-03-18T20:57:50+5:302021-03-18T20:57:50+5:30

भारत-अमेरिका विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंच ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता पहल शुरू की
नयी दिल्ली, 18 मार्च भारत-अमेरिका विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंच (आईयूएसएसटीएफ) ने दोनों देशों की प्राथमिकता वाले अहम क्षेत्रों में कृत्रिम बुद्धिमत्ता सहयोग पर जोर देने के लिए ‘यूएस इंडिया आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस इनिश्एिटव’ शुरू किया है।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
विभाग के एक बयान में कहा गया है कि यह पहल द्विपक्षीय कृत्रिम बुद्धिमत्ता अनुसंधान एवं विकास सहयोग की बाधाओं, अवसरों और चुनौतियों पर चर्चा करने के लिए एक मंच उपलब्ध कराएगी।
बयान में कहा गया है कि इससे कृत्रिम बुद्धिमत्ता कार्यबल विकसित करने के लिए विचार साझा करने में और साझेदारी के लिए तंत्र बनाने में मदद मिलेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।