क्वारंटाइन के लिए ले जाए जा रहे इंडोनेशिया से लौटे इंडिगो के मैनेजर की दिल का दौरा पड़ने से मौत

By गुणातीत ओझा | Updated: March 22, 2020 18:10 IST2020-03-22T18:10:09+5:302020-03-22T18:10:09+5:30

मुरलीधर गुड़ी इंडिगो विमानन कंपनी में लंबे समय से सेवारत थे। कंपनी में मैनेजर के पद पर तैनात मुरली फ्लाइट मेंटेनेंस मैनेजर थे। उन्हें इंडिगो की फ्लाइट वापस लाने के लिए क्रू के साथ इंडोनेशिया भेजा गया था। कल वापस आने के बाद सुरक्षा के लिहाज से उन्हें कोरोना वायरस की जांच के लिए क्वारंटाइन के लिए भेजा जा रहा था। इस दौरान उनकी दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।

indigo manager dies of heart attack returned from indonesia | क्वारंटाइन के लिए ले जाए जा रहे इंडोनेशिया से लौटे इंडिगो के मैनेजर की दिल का दौरा पड़ने से मौत

वह इंडोनेशिया से लौट कर आए थे और अचानक दिल का दौरा पड़ने के कारण हवाईअड्डे पर गिर पड़े

Highlightsक्वारंटाइन के लिए ले जाए जा रहे इंडिगो के मैनेजर की दिल का दौरा पड़ने से मौतवह इंडोनेशिया से लौट कर आए थे और अचानक दिल का दौरा पड़ने के कारण हवाईअड्डे पर गिर पड़े

नई दिल्ली। पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस की खबरों के बीच एक और बुरी खबर आई है। क्वारंटाइन के लिए ले जाते समय इंडिगो के एक मैनेजर की मौत हो गई। 

मुरलीधर गुड़ी इंडिगो विमानन कंपनी में लंबे समय से सेवारत थे। कंपनी में मैनेजर के पद पर तैनात मुरली फ्लाइट मेंटेनेंस मैनेजर थे। उन्हें इंडिगो की फ्लाइट वापस लाने के लिए क्रू के साथ इंडोनेशिया भेजा गया था। कल वापस आने के बाद सुरक्षा के लिहाज से उन्हें कोरोना वायरस की जांच के लिए क्वारंटाइन के लिए भेजा जा रहा था। इस दौरान उनकी दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। 

विमानन कंपनी ने यह जानकारी दी। इंडिगो के बयान में कहा गया, ‘‘हमारे रख रखाव प्रबंधक मुरलीधर गुड़ी का आज दिल्ली में निधन हो गया। इससे हम सभी बहुत दुखी हैं।” विमानन कंपनी ने कहा, ‘‘वह इंडोनेशिया से लौट कर आए थे और अचानक दिल का दौरा पड़ने के कारण हवाईअड्डे पर गिर पड़े। हम उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।”

Web Title: indigo manager dies of heart attack returned from indonesia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे