Coronavirus in India: देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या हुई 28380, अब तक हो चुकी है 886 लोगों की मौत

By सुमित राय | Updated: April 27, 2020 18:10 IST2020-04-27T18:03:07+5:302020-04-27T18:10:16+5:30

भारत में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 28 हजार से ज्यादा हो गई है और अभी भी कोरोना के 21132 एक्टिव केस मौजूद हैं।

India's Covid-19 cases rise to 28,380 and 886 deaths reported | Coronavirus in India: देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या हुई 28380, अब तक हो चुकी है 886 लोगों की मौत

देश में अब तक 28380 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsभारत में अब तक कोरोना वायरस के 28380 मामले सामने आ चुके हैं।देश में 886 लोगों की मौत हो चुकी है और 6361 लोग ठीक भी हुए हैं।

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और इस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या 28 हजार से ज्यादा हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1463 नए मामले सामने आए हैं और अब तक कोरोना वायरस की चपेट में 28380 लोग आ चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में 28380 कोरोना संक्रमितों में से 886 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें से 60 लोगों ने पिछले 24 घंटे में अपनी जान गंवाई है। देश में पिछले 24 घंटे में 381 लोग ठीक भी हुए हैं और ठीक हुए लोगों की संख्या 6361 हो गई है। वहीं एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है और देश में 21132 एक्टिव केस मौजूद हैं।

महाराष्ट्र में 8 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित

देश में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में देखने को आया है और यहा अब तक 8068 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से 342 लोगों की मौत हो गई है और 1076 लोग ठीक भी हुए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना से सबसे ज्यादा मामले मुंबई और पुणे से आए हैं।

गुजरात में कोरोना की चपेट में 3300 से ज्यादा लोग

महाराष्ट्र के बाद कोरोना का सबसे ज्यादा कहर गुजरात में हैं, जहां अब तक 3301 लोग इस महामारी के शिकार हो चुके हैं। गुजरात में कोरोना वायरस की वजह से अब तक 151 लोगों की मौत हो चुकी है और 313 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

दिल्ली में करीब 3 हजार लोग हो चुके हैं संक्रमित

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 2918 हो गई है, जिसमें से 54 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में इस महामारी से 877 लोग ठीक भी हुए हैं।

 

Web Title: India's Covid-19 cases rise to 28,380 and 886 deaths reported

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे