Coronavirus: लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर बंटा देश, जानिए किन प्रदेशों ने दिए बंदी बढ़ने के संकेत, कौन-कौन से राज्य कर रहे केंद्र सरकार का इंतजार

By मनाली रस्तोगी | Updated: April 26, 2020 13:27 IST2020-04-26T12:57:11+5:302020-04-26T13:27:59+5:30

कोरोना वायरस के मद्देनजर जहां एक ओर पूरा देश 3 मई तक लॉकडाउन है तो वहीं इस देशव्यापी बंद को लेकर देश बंट गया है। दरअसल, कई राज्य 3 मई के बाद लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में हैं तो वहीं कुछ प्रदेश लॉकडाउन को लेकर केंद्र के निर्देशों का पालन करेंगे।

Indian States divided on extending coronavirus lockdown | Coronavirus: लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर बंटा देश, जानिए किन प्रदेशों ने दिए बंदी बढ़ने के संकेत, कौन-कौन से राज्य कर रहे केंद्र सरकार का इंतजार

3 मई के बाद भी बढ़ाया जा सकता है लॉकडाउन (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsकोरोना वायरस से बचाव के लिए लॉकडाउन आगे बढ़ाना चाहते हैं कई प्रदेशकेंद्र सरकार के निर्देशों का पालन करेंगे कई राज्य

नई दिल्ली:कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप के कारण पूरा देश 3 मई तक लॉकडाउन है। मगर इसके बाद भी देश में कोविड-19 तेजी से अपने पैर पसार रहा है। इस स्थिति को देखते हुए सभी राज्य एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर बंट गए हैं। दरअसल, जहां कुछ राज्यों का कहना है कि लॉकडाउन को और आगे बढ़ाया जाए तो वहीं कुछ प्रदेशों का ये मानना है कि जो कंटेनमेंट जोन हैं, सिर्फ उन्हीं जगहों को 3 मई के बाद भी लॉकडाउन में रखना चाहिए।

ऐसे में तेलंगाना तो देश का एकमात्र ऐसा प्रदेश है, जिसे राज्य सरकार ने 7 मई तक राज्य को लॉकडाउन कर दिया है। वहीं, दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, पंजाब और ओडिशा वो राज्य हैं, जिन्होंने तो 3 मई के बाद लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत दे दिए हैं। इन राज्यों का कहना है कि हॉटस्पॉट क्षेत्रों में कोई रियायत नहीं बरती जाएगी और लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाएगा। जहां एक ओर दिल्ली सरकार ने 16 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत दिए हैं तो वहीं महाराष्ट्र में भी लॉकडाउन बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं।

पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, कोविड-19 (COVID-19) से निपटने के लिए दिल्ली सरकार की ओर से गठित समिति के अध्यक्ष डॉ एसके सरीन ने सुझाव दिया है कि इस महामारी की वजह से चल रहे लॉकडाउन को मध्य मई तक बढ़ाया जा सकता है क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को 54 मौतों सहित 2,625 संक्रमण की सूचना मिली थी। 

डॉ एसके सरीन ने कहा, 'भारत में अभी भी महामारी का ग्राफ चढ़ रहा है इसलिए प्रतिंबधों में ढील देने का मतलब है कि मामलों में बेतहाशा वृद्धि हो जाएगी। दिल्ली में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या काफी है इसलिए इसका विस्तार करना समझदारी होगी। लॉकडाउन को 16 मई तक बढ़ाना होगा।' यह पूछे जाने पर कि 16 मई की तारीख का अनुमान कैसे लगाया गया तो सरीन ने कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस का पहला मामला तीन मार्च को सामने आया था और महामारी को लेकर चीन की गणना दर्शाती है कि महामारी के ग्राफ में गिरावट दर्ज करने में करीब 10 सप्ताह का समय लगता है।

इन राज्यों ने दिए लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत

दिल्ली के अलावा महाराष्ट्र भी 3 मई के बाद लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में है। इस मामले को लेकर महाराष्ट्र के चिकित्सा मंत्री राजेश टोपे ने मिंट को बताया कि मुंबई और पुणे में लॉकडाउन 18 मई तक बढ़ाया जा सकता है। बता दें कि महाराष्ट्र के कुल मामलों में से 92 प्रतिशत मुंबई और पुणे में हैं। ऐसे में सरकार वहां 18 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने पर विचार कर रही है। हालांकि, गैर हॉटस्पॉट क्षेत्रों में कुछ रियायतें दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि राज्य में अभी कॉलोनी में संचालित और स्टैंड-अलोन दुकानें नहीं खोली जाएगी। 

मध्य प्रदेश में भी लॉकडाउन बढ़ाने के आसार नजर आ रहे हैं। मध्य प्रदेश के पांच जिलों में लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है। यहां अधिकारियों ने संकेत दिया है कि 3 मई के बाद हॉटस्पॉट जिलों में लॉकडाउन प्रतिबंधों में तत्काल छूट की कोई संभावना नहीं है क्योंकि इसमें सुधार के कोई संकेत नहीं हैं। इसके अलावा पंजाब सरकार भी लॉकडाउन को लेकर किसी तरह की कोई छूट देने को तैयार नहीं है। 

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि वह राज्य को खोलने के मामले में लॉकडाउन एक्जिट रणनीति तैयार करने के लिए गठित विशेषज्ञ समिति की सलाह से काम करेंगे। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने शनिवार को कहा कि मुख्यमंत्री सभी विभागों से सलाह लेंगे और उसी मुद्दे को लेकर राज्य मंत्रिमंडल की बैठक हो सकती है। वहीं, उत्तर प्रदेश प्रशासन ने 30 जून तक किसी भी सार्वजनिक सभा को अनुमति नहीं देने का निर्णय लिया है। अधिकांश भाजपा शासित राज्यों के अधिकारियों ने कहा है कि वे लॉकडाउन पर केंद्र के निर्देशों का पालन करेंगे। 

ये राज्य केंद्र के निर्देशों का करेंगे पालन

देश में ऐसे कई राज्य हैं, जिन्होंने 3 मई के बाद भी लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत केंद्र सरकार से पहले ही दे दिए हैं। दिल्ली सहित छह राज्य ऐसे हैं, जोकि लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में हैं, जबकि आंध्र प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु सरकार ने प्रधानमंत्री के निर्देशों का पालन करने की बात कही है। इसके साथ ही, लॉकडाउन को लेकर असम, केरल और बिहार आदि राज्य सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी की सभी राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंस के बाद ही इस पर अपना फैसला लेंगे।

बताते चलें कि कोरोना वायरस की वजह से देश में गंभीर स्थिति पैसा हो चुकी है। इस महामारी ने अब तक कुल 26,496 लोगों को अपनी चपेट ले लिया है, जबकि इसकी वजह से 824 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। हालांकि, 5,804 लोग इससे ठीक भी हुए हैं।

Web Title: Indian States divided on extending coronavirus lockdown

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे