लाइव न्यूज़ :

22 फरवरी से चलेगी इंदौर-उधमपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस, जींद सहित कई जगह ठहराव, जानें टाइम टेबल

By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 20, 2021 19:44 IST

उत्तर रेलवे 22 फरवरी से कई स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू करने जा रहा है। 22 फरवरी से इंदौर-उधमपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन शुरू हो रही है।

Open in App
ठळक मुद्देरेलगाड़ी संख्या 09241-09242 इंदौर-उधमपुर एक्सप्रेस रोहतक से पानीपत होते हुए उधमपुर की तरफ जाती थी।अब यह जींद से होकर गुजरेगी जिससे जिले के लोगों को बहुत फायदा होगा।दीपक कुमार ने बताया कि इंदौर-उधमपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलगाड़ी का संचालन शुरू हो रहा है।

जींदः कोविड महामारी के कारण कई माह से रेल सेवा बंद है। उत्तर रेलवे धीरे-धीरे ट्रेन सेवा को बहाल कर रहा है। जींद को सौगात मिली है।

यात्रियों के लिए खुशखबरी से कम नहीं है। इस बीच रेलवे ने घोषणा की जल्द ही देश भर में सेवा बहाल कर दी जाएगी। कोविड गाइडलाइन के साथ यात्री सेवा को बहाल किया जा रहा है। उत्तर रेलवे 22 फरवरी से इंदौर-उधमपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलगाड़ी का संचालन शुरू करेगा जो हरियाणा के जींद से होकर गुजरेगी।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पहले रेलगाड़ी संख्या 09241-09242 इंदौर-उधमपुर एक्सप्रेस रोहतक से पानीपत होते हुए उधमपुर की तरफ जाती थी लेकिन अब यह जींद से होकर गुजरेगी जिससे जिले के लोगों को बहुत फायदा होगा।

इस बीच उत्तर रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि इंदौर-उधमपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलगाड़ी का संचालन शुरू हो रहा है। उन्होंने बताया कि यह रेलगाड़ी जींद से होकर गुजरेगी। उन्होंने बताया कि यह साप्ताहिक रेलगाड़ी है। उन्होंने बताया कि आगामी आदेशों तक इस रेलगाड़ी में सीटों की बुकिंग आरक्षण के जरिए ही होगी।

ट्रेन नंबर 09241-09242 इंदौर-उधमपुर एक्सप्रेस

ट्रेन नंबर 09241-09242 इंदौर-उधमपुर एक्सप्रेस हर सोमवार को रात के साढ़े 11 बजे उधमपुर के लिए चलेगी, जो अगले दिन रात 10 बजकर 50 मिनट पर उधमपुर पहुंचेगी। वापसी में यह 09242 ट्रेन बुधवार को सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर इंदौर के लिए चलेगी, जो अगले दिन सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर इंदौर पहुंचेगी। 

मध्य प्रदेश के इंदौर से चलकर यह ट्रेन देवास, उज्जैन जंक्शन, नागदा जंक्शन, भवानी मंडी, कोटा जंक्शन, सवाई माधोपुर, मथुरा जंक्शन, दिल्ली सफदरगंज, शकूरबस्ती, रोहतक जंक्शन, जींद जंक्शन, जाखल जंक्शन, धूरी जंक्शन, लुधियाना जंक्शन, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी जंक्शन और उधमपुर जंक्शन पर जाकर इसका ठहराव होगा।

वापसी में भी इसी तरह इन स्टेशनों से होते हुए यह ट्रेन इंदौर तक जाएगी। पहले यह ट्रेन रोहतक तक आकर पानीपत, करनाल, अंबाला से होते हुए पंजाब की सीमा में प्रवेश करती थी लेकिन अब इसका रूट वाया जींद कर दिया गया है। 

गोयल ने पश्चिम बंगाल में रेल ढांचा संबंधी परियोजनाओं की शुरुआत की

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल में रेल ढांचे के विकास संबंधी श्रृंखलाबद्ध परियोजनाओं की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से ना केवल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी बल्कि माल ढुलाई में भी तेजी आएगी। गोयल ने हावड़ा स्थित विवेकानंद ध्यान केंद्र एवं संकरील में फ्रेट टर्मिनल के अलावा सांतरागाछी में दूसरे फुट ओवरब्रिज का उद्घाटन किया।

इसके साथ ही रेल मंत्री ने सियालदह स्टेशन पर कार्यकारी विश्राम गृह, दो स्वचालित सीढ़ियां और दो लिफ्ट भी समर्पित कीं। गोयल ने कोलकाता स्टेशन पर भी एक विश्राम गृह की शुरुआत की। इसके अलावा, बर्धमान स्टेशन पर एकीकृत सुरक्षा प्रणाली के साथ ही झमातपुर बहरान और नीमो स्टेशनों पर फुट ओवरब्रिज की शुरुआत की।

रेल मंत्री ने इन सुविधाओं का ऑनलाइन उद्घाटन करते हुए कहा, ‘‘ रेलवे स्टेशनों पर शुरू की गई सुविधाएं और माल ढुलाई में तेजी लाने संबंधी परियोजनाएं यह दर्शाती हैं कि रेलवे अपने यात्रियों को सर्वश्रेष्ठ सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध है।’’ 

कंप्यूटर से रेलवे टिकट आरक्षण प्रणाली की शुरुआत

कंप्यूटर को मानव इतिहास के चंद सबसे महत्वपूर्ण अविष्कारों में शुमार किया जाता है। इसके होने से हजारों लाखों आंकड़ों का संकलन और संचालन बड़ी सहजता से हो जाता है। भारतीय रेलवे ने 20 फरवरी 1986 को कंप्यूटर से रेलवे टिकट आरक्षण प्रणाली की शुरुआत की। 

टॅग्स :भारतीय रेलपीयूष गोयलहरियाणाजम्मू कश्मीरइंदौरमध्य प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारसागर से दमोह 76 किमी फोरलेन मार्ग, 2059 करोड़ रुपये, दमोह, छतरपुर और बुधनी मेडिकल कॉलेज के लिए 990 नियमित और 615 आउटसोर्स पदों की स्वीकृति 

क्राइम अलर्टनाबालिग से बलात्कार, मदरसा शिक्षक नासिर मजीद अरेस्ट, अपराध को अंजाम देने के बाद छिपा था आरोपी

क्रिकेटसैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट सुपर लीग शेयडूल जारी, 8 टीम में टक्कर, 12 दिसंबर से शुरू और 18 दिसंबर को फाइनल मुकाबला

भारतव्लॉगर्स के खिलाफ सख्त हुआ रेलवे, भ्रामक जानकारी देने पर होगी कानूनी कार्रवाई

भारतपहले LOC पर आग लगाओ, बारूदी सुरंगें नष्ट करो, फिर आतंकियों को धकेलने का रास्ता बनाओ: घुसपैठ के लिए पाक सेना के नए हथकंडे

भारत अधिक खबरें

भारतमाइक्रोसॉफ्ट के बॉस सत्या नडेला ने पीएम मोदी से मिले, भारत में ‘AI फर्स्ट फ्यूचर’ के लिए $17.5 बिलियन का करेंगे निवेश

भारतअरपोरा क्लब में आग लगने के बाद गोवा के वागाटोर में लूथरा के नाइट क्लब पर चला बुलडोजर

भारतबिहार: सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के जदयू में आने को लेकर गरमाई सियासत, जदयू नेताओं ने की आवाज बुलंद

भारतWATCH: राहुल गांधी ने टी-शर्ट लुक छोड़कर खादी कुर्ता पहना, पॉलिटिकल मैसेज देने के लिए किया कपड़ों का इस्तेमाल

भारत50-100 ग्राम पी लेता है या पत्नी के लिए शराब लेकर जाने वाले को पकड़ना सरासर गलत?, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा-धंधेबाज पर कार्रवाई करो, मजदूर को मत सताओ