भारतीय नौसेना ने 24 हेलीकॉप्टर लीज पर लेने की प्रक्रिया शुरू की
By भाषा | Updated: April 23, 2021 23:11 IST2021-04-23T23:11:03+5:302021-04-23T23:11:03+5:30

भारतीय नौसेना ने 24 हेलीकॉप्टर लीज पर लेने की प्रक्रिया शुरू की
नयी दिल्ली, 23 अप्रैल भारतीय नौसेना ने शुक्रवार को 24 उपयोगिता हेलीकॉप्टर लीज पर लेने की प्रक्रिया शुरू की और इसके लिए विदेशी विक्रेताओं से सूचना का अनुरोध (आरएफआई)जारी किया।
आरएफआई के अनुसार नौसेना की योजना जमीन पर के उपकरणों की मदद के लिए हेलीकॉप्टरों को पांच साल तक रखने की है।
नौसेना ने आरएफआई में कहा कि इस लीज में चालक दल के सदस्यों को प्रशिक्षण सहित रखरखाव व अन्य सहायता शामिल रहेंगी।
नौसेना ने कहा कि मूल निर्माता कंपनी (ओईएम) या अधिकृत लीजिंग कंपनी या सरकार द्वारा प्रायोजित निर्यात एजेंसियां बोली प्रक्रिया में शामिल होने की पात्र होंगी।
इसमें कहा गया है कि हेलीकॉप्टरों का वजन पांच टन और उससे कम की श्रेणी में होना चाहिए तथा इसमें दो इंजन होने चाहिए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।