रामेश्वरम (तमिलनाडु), 23 सितंबर श्रीलंकाई नौका के कथित हमले में यहां भारतीय मछुआरों की नौकाएं एवं मछलियां पकड़ने के उनके जाल क्षतिग्रस्त हो गए। तमिलनाडु मत्स्य विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि यह घटना कच्चातीवु के निकट बुधवार देर रात हुई, जब करीब 10 गश्ती नौकाओं में आए श्रीलंकाई नौसेना के कर्मियों ने शीशे की बोतलें एवं पत्थर फेंके।
उन्होंने बताया कि हालांकि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन 25 नौकाएं क्षतिग्रस्त हो गईं और श्रीलंकाई कर्मियों ने करीब 40 नौकाओं में मछलियां पकड़ने के जाल क्षतिग्रस्त कर दिए। क्षतिग्रस्त नौकाओं को अन्य नौकाओं की मदद से खींचकर किनारे पर लाया गया।
मछुआरा संघ के प्रतिनिधियों एन देवदास और पी सेसुराजा ने ऐसी घटनाओं पर चिंता व्यक्त की और कहा कि इस तरह की घटनाओं के कारण मछुआरे समुद्र में जाने से डरते हैं।
इस मामले को लेकर मत्स्य विभाग के अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज कराई गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।