भारतीय प्रवासी ने संयुक्त अरब अमीरात में 40 लाख डॉलर का लकी ड्रा जीता

By भाषा | Updated: January 4, 2021 20:03 IST2021-01-04T20:03:46+5:302021-01-04T20:03:46+5:30

Indian diaspora wins $ 4 million lucky draw in UAE | भारतीय प्रवासी ने संयुक्त अरब अमीरात में 40 लाख डॉलर का लकी ड्रा जीता

भारतीय प्रवासी ने संयुक्त अरब अमीरात में 40 लाख डॉलर का लकी ड्रा जीता

दुबई, चार जनवरी कुवैत के 38 वर्षीय प्रवासी भारतीय ने संयुक्त अरब अमीरात में 40.8 लाख डॉलर की लॉटरी जीती है।

‘गल्फ न्यूज’ के अनुसार स्पेयर पार्ट्स कंपनी के सुपरवाइजर नोबिन मैथ्यू ने कहा कि जब अबू धाबी बिग टिकट ड्रा के आयोजकों ने फोन करके उन्हें लॉटरी जीतने की खबर दी तो वह चकित हो गये। मैथ्यू का टिकट नंबर 254806 है।

मैथ्यू ने बताया कि वह प्रति माह 7100 दिरहम कमाते हैं और यह बड़ी जीत उनके परिवार के लिए बहुत बड़ी मदद होगी। मैथ्यू की पत्नी आहार विशेषज्ञ है और उनका पांच साल का बेटा भी है।

मैथ्यू 2007 में ओमान से कुवैत आ गये थे जहां वह पले-बढ़े।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian diaspora wins $ 4 million lucky draw in UAE

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे