WATCH: फ्रांस में भारतीय समुदाय ने हाथ में तिरंगा लिए पीएम मोदी किया जोरदार स्वागत, प्रधानमंत्री ने भी किया नमस्कार

By रुस्तम राणा | Updated: July 13, 2023 17:17 IST2023-07-13T17:17:03+5:302023-07-13T17:17:03+5:30

पेरिस में एक होटल के बाहर भारतीय समुदाय के लोग प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए यहां एकत्र हुए। उनके हाथों में तिरंगा था और वह भारत माता की जय के नारों के साथ प्रधामंत्री का स्वागत करते दिखाई दिए। बदले में पीएम मोदी ने भी हाथ जोड़कर उन्हें नमस्कार किया।

Indian community warmly welcomes PM Modi in France, Prime Minister also greets with folded hands | WATCH: फ्रांस में भारतीय समुदाय ने हाथ में तिरंगा लिए पीएम मोदी किया जोरदार स्वागत, प्रधानमंत्री ने भी किया नमस्कार

WATCH: फ्रांस में भारतीय समुदाय ने हाथ में तिरंगा लिए पीएम मोदी किया जोरदार स्वागत, प्रधानमंत्री ने भी किया नमस्कार

Highlights प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय फ्रांस यात्रा के लिए गुरुवार को पेरिस पहुंच चुके हैंयहां एक होटल के बाहर प्रवासी भारतीयों ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया पीएम मोदी आज रात 11 बजे प्रतिष्ठित ला सीन म्यूजिकल में एक भारतीय समुदाय के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे

पेरिस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय फ्रांस यात्रा के लिए गुरुवार को पेरिस पहुंच चुके हैं। यहां एक होटल के बाहर प्रवासी भारतीयों ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया। भारतीय समुदाय के लोग प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए यहां एकत्र हुए। उनके हाथों में तिरंगा था और वह भारत माता की जय के नारों के साथ प्रधामंत्री का स्वागत करते दिखाई दिए। बदले में पीएम मोदी ने भी हाथ जोड़कर उन्हें नमस्कार किया।

साथ ही उन्होंने हाथ मिलाकर भी उनका अभिवादन स्वीकार किया। पीएम मोदी आज भारतीय समयानुसार रात करीब 11 बजे प्रतिष्ठित ला सीन म्यूजिकल में एक भारतीय समुदाय के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फ्रांस के साथ रणनीतिक संबंधों को और अधिक मजबूत बनाने के लिए आधिकारिक यात्रा पर पेरिस पहुंचे हैं। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार शाम 4 बजे पेरिस पहुंचे, जहां ओरली हवाई अड्डे पर फ्रांसीसी प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न ने उनका औपचारिक स्वागत किया। मैक्रॉन द्वारा आयोजित एक निजी रात्रिभोज में हिस्सा लेने से पहले मोदी आज बाद में फ्रांसीसी सीनेट के अध्यक्ष जेरार्ड लार्चर और पीएम एलिजाबेथ बोर्न से मुलाकात करेंगे।

अपने प्रस्थान वक्तव्य में, पीएम मोदी ने विश्वास व्यक्त किया कि उनकी फ्रांस यात्रा द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को एक नई गति प्रदान करेगी और कहा कि वह अगले 25 वर्षों में इस समय-परीक्षणित रिश्ते को आगे बढ़ाने पर मैक्रॉन के साथ व्यापक चर्चा करने के लिए उत्सुक हैं। मोदी ने कहा, अपनी यात्रा के दौरान उन्हें जीवंत भारतीय समुदाय, दोनों देशों के प्रमुख सीईओ के साथ-साथ प्रमुख फ्रांसीसी हस्तियों से मिलने का भी अवसर मिलेगा।

Web Title: Indian community warmly welcomes PM Modi in France, Prime Minister also greets with folded hands

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे