भारतीय सेना बांग्लादेश में आयोजित सैन्य अभ्यास में भाग लेगी

By भाषा | Updated: April 1, 2021 21:09 IST2021-04-01T21:09:06+5:302021-04-01T21:09:06+5:30

Indian Army will participate in military exercises organized in Bangladesh | भारतीय सेना बांग्लादेश में आयोजित सैन्य अभ्यास में भाग लेगी

भारतीय सेना बांग्लादेश में आयोजित सैन्य अभ्यास में भाग लेगी

नयी दिल्ली, एक अप्रैल भारतीय सेना बांग्लादेश में चार से 12 अप्रैल के बीच चार देशों के सैन्य अभ्यास में भाग लेगी। इसका आयोजन बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की जन्म शताब्दी और बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम के 50 साल पूरे होने के मौके पर किया जा रहा है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि भारतीय सेना के 30 सदस्यीय दल में डोगरा रेजिमेंट के अधिकारी, जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) और सैनिक शामिल होंगे।

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि 'शांतिर अग्रसेना' अभ्यास में भूटान और श्रीलंका की सेनाएं भी भाग लेंगी।

मंत्रालय ने कहा कि इस सैन्य अभ्यास में अमेरिका, ब्रिटेन, तुर्की, सऊदी अरब, कुवैत और सिंगापुर के सैन्य पर्यवेक्षक भी शामिल होंगे।

बांग्लादेश के साथ घनिष्ठ संबंधों के बीच भारत 1971 के युद्ध के 50 साल पूरा होने पर कई कार्यक्रमों का आयोजन रहा है।

भारतीय सेना और बांग्लादेश की मुक्ति वाहिनी के सामने करीब 93,000 पाकिस्तानी सैनिकों ने 16 दिसंबर, 1971 को आत्मसमर्पण कर दिया था। उसके बाद बांग्लादेश के जन्म का मार्ग प्रशस्त हुआ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 और 27 मार्च को बांग्लादेश का दौरा किया था और उन्होंने उस देश की स्वतंत्रता के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian Army will participate in military exercises organized in Bangladesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे