भारत की सीमा में घुसपैठ कर रहे दो पाकिस्तानियों को भारतीय सेना ने किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 31, 2018 08:50 IST2018-12-31T08:27:46+5:302018-12-31T08:50:41+5:30

पाकिस्तानी घुसपैठियों के पास जिस तरह का सामान बरामद हुआ उसे देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि वो भारतीय सेना के किसी ठिकाने पर बड़ा हमला करना चाहते थे। 

Indian Army: Foiled a major pakistan BAT(Border Action Team) attempt | भारत की सीमा में घुसपैठ कर रहे दो पाकिस्तानियों को भारतीय सेना ने किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीक के तौर पर किया गया है।

सोमवार को भारतीय सेना घने जंगलों और पहाड़ी इलाकों में सघन तलाशी अभियान चला रही है। भारतीय सेना ने रविवार को सीमा पार से घुसपैठ कर रहे दो घुसपैठियों को मार गिराया।  

भारतीय सेना ने रविवार (30 दिसंबर) को जम्मू-कश्मीर के नौगाम सेक्टर में पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) की घुसपैठ की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार घुसपैठियों ने मोटी जंगल जैकेट पहन रखी थी और उन्हें भारतीय सीमा में प्रवेश कराने के लिए पाकिस्तानी रेंजर भारी गोलीबारी कर रहे थे।

घुसपैठियों ने जिस तरह की पोशाक पहन रखी थी वो पाकिस्तानी सेना की नियमित वर्दी जैसी थी। इन घुसपैठियों के पास कुछ सामान बरामद हुए हैं जिनपर 'मेड इन पाकिस्तान' का मार्क लगा हुआ था। इन घुसपैठियों के पास से पुराने मॉडल के आईए एड्रेस और बीएसएफ भी बरामद हुए हैं। 

घुसपैठियों के पास जिस तरह का सामान बरामद हुआ उसे देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि वो भारतीय सेना के किसी ठिकाने पर बड़ा हमला करना चाहते थे। 

भारतीय सेना ने समाचार एजेंसी एएनआई को दी गयी प्रतिक्रिया में कहा कि पाकिस्तान से इन घुसपैठियों के शव ले जाने के लिए कहा गया है। भारतीय सेना के अनुसार सभी घुसपैठिये पाकिस्तानी सैनिक थे और इसीलिए उन्हें बचाने के लिए पाक सेना भारी गोलीबारी कर रही थी।

सोमवार को भारतीय सेना घने जंगलों और पहाड़ी इलाकों में सघन तलाशी अभियान चला रही है। भारतीय सेना ने रविवार को सीमा पार से घुसपैठ कर रहे दो घुसपैठियों को मार गिराया।  

Army: Own troops had conducted prolonged search operations in thick jungles and difficult terrain conditions to ascertain the situation, which had confirmed elimination of two likely Pakistani soldiers and resulted in the recovery of a large cache of warlike stores.



पिछले कुछ सालों में भारतीय नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी घुसपैठ की कोशिशों में काफी बढ़ोतरी हुई है। वहीं भारतीय सेना ने कश्मीर में सक्रिय दर्जनों आतंकवादियों को मार गिराया है।

English summary :
Given the kind of baggage recovered by Pakistani infiltrators, it is speculated that they wanted to attack a hideout on any of the Indian Army.


Web Title: Indian Army: Foiled a major pakistan BAT(Border Action Team) attempt

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे