88वें भारतीय वायुसेना दिवसः राष्ट्रपति कोविंद ने दी बधाई, पीएम बोले- देश के ‘‘वीर योद्धाओं’’ को सलाम

By भाषा | Published: October 8, 2020 03:48 PM2020-10-08T15:48:54+5:302020-10-08T15:48:54+5:30

एयर फोर्स डे पर भारतीय वायुसेना के सभी वीर योद्धाओं को बहुत-बहुत बधाई। आप न सिर्फ देश के आसमान को सुरक्षित रखते हैं, बल्कि आपदा के समय मानवता की सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाते हैं। मां भारती की रक्षा के लिए आपका साहस, शौर्य और समर्पण हर किसी को प्रेरित करने वाला है।

Indian Air Force AF Day parade 2020 president ram nath kovind pm modi amit shah | 88वें भारतीय वायुसेना दिवसः राष्ट्रपति कोविंद ने दी बधाई, पीएम बोले- देश के ‘‘वीर योद्धाओं’’ को सलाम

वायुसेना आज अपना 88वां स्थापना दिवस मना रही है।

Highlightsआपदा राहत कार्यों और मानवीय सहायता पहुंचाने में असैन्य प्राधिकारियों की मदद करने के लिए भारतीय वायुसेना के योगदान का ऋणी रहेगा।मुझे भरोसा है कि आगामी वर्षों में भारतीय वायुसेना प्रतिबद्धता एवं योग्यता के उच्च मानकों को बरकरार रखेगी।वायु सेना के योद्धाओं, सेवानिवृत्त कर्मियों और भारतीय वायुसेना के परिवार का गर्व के साथ सम्मान करते हैं।

नई दिल्लीः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बृहस्पतिवार को कहा कि राफेल, अपाचे और चिनूक विमानों को शामिल करने के साथ जारी आधुनिकीकरण की प्रक्रिया से भारतीय वायुसेना और ताकतवर सामरिक बल बनेगी।

उन्होंने वायुसेना दिवस के अवसर पर कहा कि देश हमारे आसमान की रक्षा करने व आपदा राहत कार्यों और मानवीय सहायता पहुंचाने में असैन्य प्राधिकारियों की मदद करने के लिए भारतीय वायुसेना के योगदान का ऋणी रहेगा।

कोविंद ने कहा, ‘‘ राफेल, अपाचे और चिनूक को शामिल करने के साथ जारी आधुनिकीकरण की प्रक्रिया से भारतीय वायुसेना और अधिक ताकतवर सामरिक शक्ति बनेगी। मुझे भरोसा है कि आगामी वर्षों में भारतीय वायुसेना प्रतिबद्धता एवं योग्यता के उच्च मानकों को बरकरार रखेगी।’’

राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘वायुसेना दिवस के अवसर पर हम अपनी वायु सेना के योद्धाओं, सेवानिवृत्त कर्मियों और भारतीय वायुसेना के परिवार का गर्व के साथ सम्मान करते हैं। देश हमारे आसमान की रक्षा करने और आपदा राहत कार्यों और मानवीय सहायता पहुंचाने में असैन्य प्राधिकारियों की मदद करने के लिए भारतीय वायुसेना के योगदान का ऋणी रहेगा।’’

वायुसेना दिवस पर मोदी ने किया देश के वीर योद्धाओं को सलाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को 88वें भारतीय वायुसेना दिवस के अवसर पर बधाई देते हुए देश के ‘‘वीर योद्धाओं’’ को सलाम किया और कहा कि राष्ट्र के प्रति उनका साहस, शौर्य और समर्पण हर किसी को प्रेरित करने वाला है। उन्होंने कहा कि वायुसेना के जांबाज ना सिर्फ दुश्मनों से भारतीय आसमान की रक्षा करते हैं बल्कि आपदा की स्थिति में मानवता की सेवा में भी बढ़ चढ़ कर अपनी भूमिका का निर्वाह करते हैं।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘वायुसेना दिवस पर भारतीय वायुसेना के सभी वीर योद्धाओं को बहुत-बहुत बधाई। आप न सिर्फ देश के आसमान को सुरक्षित रखते हैं, बल्कि आपदा के समय मानवता की सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाते हैं। मां भारती की रक्षा के लिए आपका साहस, शौर्य और समर्पण हर किसी को प्रेरित करने वाला है।’’ भारतीय वायुसेना की स्थापना आठ अक्टूबर 1932 को की गई थी। वायुसेना आज अपना 88वां स्थापना दिवस मना रही है।

वायुसेना के पराक्रमी योद्धाओं की दहाड़ बरकरार रखने के लिए मोदी सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है: शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वायुसेना दिवस पर जवानों के साहस और उनकी दृढ़ता की सराहना करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार अपने पराक्रमी योद्धाओं की दहाड़ बरकरार रखने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। भारतीय वायुसेना की स्थापना आठ अक्टूबर 1932 को हुई थी।

वायुसेना आज अपना 88वां स्थापना दिवस मना रही है। शाह ने ट्वीट कर कहा, ‘‘वायुसेना दिवस की शुभकामनाएं। हमारे आसमान की सुरक्षा करने से लेकर विषम परिस्थितियों में सहायता करने वाले वायुसेना के बहादुर जांबाजों ने साहस और दृढ़ता के साथ देश की सेवा की है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मोदी सरकार अपने पराक्रमी योद्धाओं की जोरदार दहाड़ बरकरार रखने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।’’

Web Title: Indian Air Force AF Day parade 2020 president ram nath kovind pm modi amit shah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे