लाइव न्यूज़ :

भारत एकजुट होकर ही महामारी के खिलाफ लड़ाई में विजयी होगा : जितेन्द्र सिंह

By भाषा | Updated: May 30, 2021 20:27 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 30 मई केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सभी राजनीतिक दलों से अपने हितों से ऊपर उठकर कोविड-19 के खिलाफ सामूहिक रूप से लड़ने की अपील करते हुए रविवार को कहा कि भारत एकजुट होकर ही इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में विजयी हो सकेगा।

सिंह ने कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के बीच डिजिटल बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे समय में जब देश कोविड-19 जैसी चुनौती का सामना कर रहा है, राजनीतिक दलों को आलोचना करने की बजाए एकजुट होकर युद्ध स्तर पर इस महामारी के खिलाफ लड़ना चाहिए।

कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को मोदी सरकार के सात साल पूरे होने के उपलक्ष्य में जम्मू-कश्मीर में सात पंचायत स्थल पर कोविड ‘‘सेवा’’ कार्यक्रम की अध्यक्षता कर उसकी शुरुआत की।

विभिन्न जिलों के सभी स्थानों पर सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को सूखा राशन, सैनिटाइजर, फेस मास्क, ऑक्सीमीटर और अन्य राहत सामग्री प्रदान की गई। इस कार्यक्रम में प्रमुख नेता, जिला विकास परिषद (डीडीसी) अध्यक्ष और पार्टी के प्रतिनिधि शामिल हुए।

इस अवसर आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले सात वर्षों में ‘‘अंत्योदय’’ की सच्ची भावना के साथ अंतिम कतार के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने के लिए कई ऐतिहासिक और जनता के हित से जुड़े निर्णय लिए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘यह समय आलोचना करने का नहीं है, और वह भी तब, जबकि हम शताब्दी में एक बार आने वाली कोविड महामारी जैसे संकट का सामना कर रहे हैं। उन्होंने रेखांकित किया कि केवल एक संयुक्त संकल्प के साथ, भारत कोविड के खिलाफ लड़ाई में विजयी होगा।’’

केंद्रीय मंत्री ने इस बात पर भी संतोष व्यक्त किया कि केंद्र शासित प्रदेश के अन्य हिस्सों की तुलना में उनके संसदीय क्षेत्र के सभी छह जिलों में कोविड की स्थिति लगभग नियंत्रण में है और स्थिर है।

केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए लगभग 67 से 70 प्रतिशत टीकाकरण सम्पन्न हो चुका है, जो राष्ट्रीय औसत से अधिक है। उन्होंने कहा कि यह उत्साहजनक संकेत है कि पूरे केंद्र शासित प्रदेश में लोग बिना किसी हिचकिचाहट के कोविड-19 टीकाकरण के लिए आगे आ रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

टीवी तड़काBigg Boss 19 Winner: गौरव खन्ना बने 'बिग बॉस 19' के विजेता, फरहाना भट्ट को हराकर जीता खिताब

क्रिकेटवेंकटेश प्रसाद केएससीए प्रेसिडेंट चुने गए, सुजीत सोमसुंदर नए वाइस-प्रेसिडेंट बने

क्रिकेटअभ्यास छोड़ ‘बीच’ रिजॉर्ट में समय बिताएं खिलाड़ी, कोच ब्रेंडन मैकुलम ने कहा-करारी हार की वजह जरूरत से ज्यादा अभ्यास करना

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारतगोवा अग्निकांड: मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, सीएम प्रमोद सावंत ने ₹5 लाख मुआवज़े की घोषणा की

भारत अधिक खबरें

भारतसतत निगरानी, सघन जांच और कार्रवाई से तेज़ी से घटा है नक्सली दायरा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल

भारत32000 छात्र ले रहे थे शिक्षा, कामिल और फाजिल की डिग्रियां ‘असंवैधानिक’?, सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद नए विकल्प तलाश रहे छात्र

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं