भारत ने ब्रुनेई के मंत्री को ‘म्यांमा पर आसियान चेयर’ का विशेष राजदूत नियुक्त करने का स्वागत किया

By भाषा | Updated: August 5, 2021 21:44 IST2021-08-05T21:44:47+5:302021-08-05T21:44:47+5:30

India welcomes appointment of Brunei Minister as Special Ambassador to 'ASEAN Chair on Myanmar' | भारत ने ब्रुनेई के मंत्री को ‘म्यांमा पर आसियान चेयर’ का विशेष राजदूत नियुक्त करने का स्वागत किया

भारत ने ब्रुनेई के मंत्री को ‘म्यांमा पर आसियान चेयर’ का विशेष राजदूत नियुक्त करने का स्वागत किया

नयी दिल्ली, पांच अगस्त भारत ने ‘म्यांमा पर आसियान चेयर’ के विशेष राजदूत के रूप में ब्रूनेई दारुस्सलाम के विदेश उप मंत्री एरीवान युसूफ की नियुक्ति का बृहस्पतिवार को स्वागत किया और कहा कि वह म्यांमा में लोकतांत्रिक प्रक्रिया की बहाली का समर्थन करता है।

दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्र संघ (आसियान) के विदेश मंत्रियों ने बुधवार को युसूफ को म्यांमा के लिए विशेष राजदूत नियुक्त किया। इस बारे में भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत युसूफ की नियुक्ति का स्वागत करता है। उन्होंने कहा, “म्यांमा नजदीकी पड़ोसी है इसलिए भारत वहां लोकतांत्रिक प्रक्रिया की बहाली का समर्थन करना जारी रखेगा।”

भगोड़े व्यापारियों नीरव मोदी, मेहुल चौकसी और विजय माल्या के प्रत्यर्पण के बारे में पूछे जाने पर बागची ने कहा कि उनके पास इस मामले में कोई नई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा, “हम ऐसे सभी मामलों की निगरानी कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India welcomes appointment of Brunei Minister as Special Ambassador to 'ASEAN Chair on Myanmar'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे