Weather Report: पारा लुढ़का, शीतलहर में घिरे कई राज्य: IMD ने कहा कि बारिश बढ़ाएगी सर्दी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 9, 2021 17:42 IST2021-12-09T17:37:52+5:302021-12-09T17:42:44+5:30

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने सर्दी तेज होने और तापमान में गिरावट होने का पूर्वानुमान जताया है। इसके साथ ही कई जगह बारिश की भी संभावना बढ़ गई है

india weather report cold wave heavy rainfall in these states odisha tamil nadu andhra pradesh imd forecast | Weather Report: पारा लुढ़का, शीतलहर में घिरे कई राज्य: IMD ने कहा कि बारिश बढ़ाएगी सर्दी

Weather Report: पारा लुढ़का, शीतलहर में घिरे कई राज्य: IMD ने कहा कि बारिश बढ़ाएगी सर्दी

Highlightsउत्तर पश्चिम, पश्चिम और मध्य भारत के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री तक गिर सकता है।राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की समस्या बरकरार है, गुरुवार की सुबह आठ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 261 रहा।IMD ने तटीय तमिलनाडु और तटीय आंध्र प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की संभावना जताई है।

भारत: तापमान में गिरावट के साथ कई राज्यों में शीतलहर चलने की स्थिति बन गई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का पूर्वानुमान है कि उत्तर पश्चिम, पश्चिम और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में तापमान में गिरावट और कुछ क्षेत्रों में शीत लहर तेज हो सकती है। बताया है कि उत्तर पश्चिम, पश्चिम और मध्य भारत के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है, जिससे अगले 3 दिनों के दौरान उत्तरी राजस्थान में शीत लहर आ सकती है।

तटीय इलाकों में भारी बारिश की संभावना

पूर्वी हवाओं में एक ट्रफ रेखा दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी से निचले स्तरों में उत्तरी बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों तक जाती है। ट्रफ के पश्चिम की ओर बढ़ने के साथ पूर्वी प्रायद्वीपीय तट और ओडिशा में बारिश हो सकती है। तटीय तमिलनाडु और तटीय आंध्र प्रदेश में अलग-अलग भारी वर्षा की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वोत्तर भारत में घना कोहरा छाया रहेगा।

दिल्ली में प्रदूषण का है यह हाल

इस बीच राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की समस्या बरकरार है। गुरुवार की सुबह आठ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 261 रहा। जबकि, पड़ोसी शहर फरीदाबाद में 237, गाजियाबाद में 266, ग्रेटर नोएडा में 264, गुड़गांव में 241 और नोएडा में 235 रहा।

राजधानी की एक्यूआई अब भी खराब है

एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है। दिल्ली में बुधवार को 24 घंटे का औसतन एक्यूआई 237 था। 
 

Web Title: india weather report cold wave heavy rainfall in these states odisha tamil nadu andhra pradesh imd forecast

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे