भारत-अमेरिका ने फार्मा क्षेत्र में सहयोग के लिए चर्चा की

By भाषा | Updated: May 10, 2021 22:32 IST2021-05-10T22:32:42+5:302021-05-10T22:32:42+5:30

India-US discuss cooperation in pharma sector | भारत-अमेरिका ने फार्मा क्षेत्र में सहयोग के लिए चर्चा की

भारत-अमेरिका ने फार्मा क्षेत्र में सहयोग के लिए चर्चा की

नयी दिल्ली, 10 मई भारत और अमेरिका ने सोमवार को कोरोना वायरस महामारी से प्रभावी तरीके से निपटने व कच्चे माल की आपूर्ति सहित फार्मास्युटिकल क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

कोरोना वायरस की महामारी से निपटने में दोनों देशों के बीच सहयोग को लेकर विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और अमेरिकी दूतावास प्रभारी डेनियल बी स्मिथ के बीच चर्चा हुई।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि विदेश सचिव ने स्मिथ को अवगत कराया कि भारत कोविड-19 महामारी से निपटने में अमेरिका द्वारा मुहैया कराई गई सहायता की प्रशंसा करता है।

बागची ने ट्वीट किया, ‘‘विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने अमेरिकी दूतावास के नए प्रभारी डेनियल बी स्मिथ का स्वागत किया। संदेश दिया कि मौजूदा कोविड-19 की स्थिति से निपटने में अमेरिकी एकजुटता की प्रशंसा करता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कच्चे माल सहित टीका और आवश्यक क्षेत्र में सहयोग के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए। हम रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने को तत्पर है।’’

स्मिथ ने ट्वीट किया, ‘‘ विदेश सचिव श्रृंगला से मिलकर और महामारी से निपटने के लिए अमेरिका-भारत के प्रयासों पर चर्चा करके खुशी हुई।’’

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह अमेरिका ने कहा था कि वह टीका उत्पादन के लिए कच्चे माल की आपूर्ति करेगा जिससे भारत कोविड-19 टीके कोविशील्ड की दो करोड़ खुराक बनाने में सक्षम होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India-US discuss cooperation in pharma sector

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे