भारत, ताइवान मुक्त व्यापार समझौते पर कर रहे हैं बातचीत

By भाषा | Updated: December 19, 2021 20:04 IST2021-12-19T20:04:06+5:302021-12-19T20:04:06+5:30

India, Taiwan in talks on free trade agreement | भारत, ताइवान मुक्त व्यापार समझौते पर कर रहे हैं बातचीत

भारत, ताइवान मुक्त व्यापार समझौते पर कर रहे हैं बातचीत

नयी दिल्ली, 19 दिसंबर भारत और ताइवान ने एक मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) और भारत में एक ताइवानी फर्म द्वारा सेमीकंडक्टर निर्माण संयंत्र की स्थापना के लिए बातचीत शुरू कर दी है। इसे समग्र द्विपक्षीय आर्थिक जुड़ाव को व्यापक आधार देने के उनके संकल्प की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

इस घटनाक्रम से जुड़े लोगों ने बताया कि यदि सेमीकंडक्टर निर्माण संयंत्र स्थापित करने का कदम सफल होता है, तो अमेरिका के बाद ताइवान की कंपनी द्वारा किसी दूसरे देश में स्थापित किया जाने वाला यह दूसरा ऐसा केन्द्र होगा।

इस संयंत्र को स्थापित करने का कदम भारत में वाहन निर्माताओं और प्रौद्योगिकी कंपनियों द्वारा चिप की बढ़ती मांग के बीच आया है।

सेमीकंडक्टर केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव काफी हद तक भारत और ताइवान के बीच संबंधों के रणनीतिक महत्व से प्रेरित है, न कि इसके व्यावसायिक पहलू से।

सरकार ने बुधवार को भारत को वैश्विक इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादन केंद्र बनाने के एक बड़े लक्ष्य के साथ सेमीकंडक्टर डिजाइन, निर्माण और डिस्प्ले फैब्रिकेशन (फैब) इकाइयों की स्थापना को प्रोत्साहित करने के लिए 76,000 करोड़ रुपये के प्रोत्साहन प्रदान करने की योजना का अनावरण किया था।

भारत व्यापार, निवेश, पर्यटन, संस्कृति और शिक्षा के क्षेत्रों में ताइवान के साथ अपने संबंधों को बढ़ावा देता रहा है। पिछले कुछ वर्षों में दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश और उद्योग के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ा है।

वर्तमान में, अनुमानत: 2,800 भारतीय छात्र ताइवान में पढ़ रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India, Taiwan in talks on free trade agreement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे