भारत, दक्षिण कोरिया ने सैन्य सामग्री के संयुक्त उत्पादन एवं निर्यात को लेकर सहमति जताई

By भाषा | Updated: March 28, 2021 21:19 IST2021-03-28T21:19:17+5:302021-03-28T21:19:17+5:30

India, South Korea agree on joint production and export of military goods | भारत, दक्षिण कोरिया ने सैन्य सामग्री के संयुक्त उत्पादन एवं निर्यात को लेकर सहमति जताई

भारत, दक्षिण कोरिया ने सैन्य सामग्री के संयुक्त उत्पादन एवं निर्यात को लेकर सहमति जताई

नयी दिल्ली, 28 मार्च भारत और दक्षिण कोरिया ने रक्षा एवं सुरक्षा समझौतों को व्यापक तौर पर विस्तार देने के तहत सैन्य समग्री के संयुक्त उत्पादन एवं निर्यात के साथ ही खुफिया सूचनाएं साझा करने और साइबर एवं अतंरिक्ष क्षेत्र में सहयोग को और बढ़ाने पर सहमति जताई है। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उनके दक्षिण कोरियाई समकक्ष शु वुक के बीच शुक्रवार को हुई प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता के दौरान यह निर्णय लिए गए।

दक्षिण कोरियाई मंत्री बृहस्पतिवार से तीन दिन दिवसीय भारत दौरे पर थे, जिसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच रक्षा एवं सैन्य सहयोग के द्विपक्षीय समझौतों को बढ़ावा देना था।

एक सूत्र ने कहा कि दोनों पक्षों ने रक्षा औद्योगिक सहयोग के क्षेत्र में संयुक्त अनुसंधान, संयुक्त उत्पादन एवं संयुक्त निर्यात पर ध्यान केंद्रित करने का निर्णय लिया।

उन्होंने कहा, '' इस मुद्दे पर व्यापक चर्चा की गई।''

दक्षिण कोरिया, भारत को हथियारों एवं सैन्य उपकरणों का प्रमुख आपूर्तिकर्ता रहा है। वर्ष 2019 में दोनों देशों ने विभिन्न नौसेना प्रणाली एवं भूमि के क्षेत्र में संयुक्त उत्पादन में सहयोग को लेकर एक रोडमैप को अंतिम रूप दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India, South Korea agree on joint production and export of military goods

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे