भारत, रूस संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में महत्वपूर्ण मुद्दों पर मिलकर काम करने पर सहमत हुए

By भाषा | Updated: February 17, 2021 14:25 IST2021-02-17T14:25:34+5:302021-02-17T14:25:34+5:30

India, Russia agreed to work together on important issues in UN Security Council | भारत, रूस संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में महत्वपूर्ण मुद्दों पर मिलकर काम करने पर सहमत हुए

भारत, रूस संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में महत्वपूर्ण मुद्दों पर मिलकर काम करने पर सहमत हुए

नयी दिल्ली, 17 फरवरी भारत और रूस ने अपने विशेष एवं महत्वपूर्ण रणनीतिक संबंधों को ध्यान में रखते हुए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अहम मुद्दों पर मिलकर काम करने पर सहमति व्यक्त की है ।

विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, दोनों पक्षों ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के एजेंडे पर द्विपक्षीय विचार विमर्श बैठक की ।

इसमें कहा गया है कि महानिदेशक स्तर के भारतीय शिष्टमंडल ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कार्यकाल के दौरान भारत की प्राथमिकताओं के बारे में रूसी पक्ष को जानकारी दी ।

बयान के अनुसार, ‘‘ दोनों पक्षों ने यूएनएससी के एजेंडे के महत्वपूर्ण मुद्दों पर साथ मिलकर काम करने पर सहमति व्यक्त की जो दोनों देशों के विशेष एवं महत्वपूर्ण रणनीतिक संबंधों को ध्यान में रखते हुए है। ’’

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अस्थायी सदस्य के रूप में भारत का दो वर्षों का कार्यकाल एक जनवरी से शुरू हुआ है ।

अगस्त में भारत के संयुक्त राष्ट्र के शक्तिशाली निकाय के अध्यक्ष के रूप में काम करने का कार्यक्रम निर्धारित है।

विदेश मंत्रालय ने कहा है कि दोनों पक्षों ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के व्यापक एजेंडे सहित संयुक्त राष्ट्र के संबंध में चल रहे द्विपक्षीय सम्पर्कों की सराहना की ।

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह भारत ने चीन के साथ भी ऐसी ही बैठक की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India, Russia agreed to work together on important issues in UN Security Council

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे