भारत में कोरोना के 24 घंटे में 42982 नए मामले, 533 की मौत, 41 हजार से ज्यादा हुए ठीक, जानें अपडेट

By विनीत कुमार | Published: August 5, 2021 10:28 AM2021-08-05T10:28:37+5:302021-08-05T10:37:54+5:30

Corona India Update: भारत में कोरोना के एक बार फिर 40 हजार से अधिक नए केस सामने आए हैं। केरल से अकेले 52 प्रतिशत केस आए हैं। वहीं सबसे ज्यादा मौत पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में हुई है।

India reports 42982 new covid 5 August update 533 deaths in last 24 hours | भारत में कोरोना के 24 घंटे में 42982 नए मामले, 533 की मौत, 41 हजार से ज्यादा हुए ठीक, जानें अपडेट

भारत में कोरोना के 42982 नए मामले आए सामने (फाइल फोटो)

Highlightsदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 4 लाख 26 हजार 290 हो गई है।देश में एक्टिव केस भी बढ़कर अब 4 लाख 11 हजार 76 हो गए हैं।सबसे ज्यादा मौत बुधवार को महाराष्ट्र में दर्ज की गई, यहां 195 लोगों की जान कोरोना से गई

नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 42982 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 533 लोगों की मौत भी इस दौरान देश में हुई है। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार सुबह दी। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 41,726 लोग ठीक भी हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुकाबिक देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या अब बढ़कर 4 लाख 26 हजार 290 पहुंच गई है। वहीं एक्टिव केस भी बढ़कर अब 4 लाख 11 हजार 76 हो गए हैं। इस बीच पिछले साल से अब तक कोरोना से कुल 3 करोड़ 18 लाख 12 हजार 114 लोग बीमारी से ठीक हुए हैं।

इसमें 3 करोड़ 9 लाख 74 हजार 748 बीमारी को मात देने में भी कामयाब रहे हैं। वहीं अभी तक कोरोना वैक्सीन की 48 करोड़ 93 हजार 42 लाख 295 डोज लगाई जा चुकी है। 


केरल में फिर आए 20 हजार से अधिक नए कोरोना केस

केरल इस बीच देश के लिए चिंता का सबब बना हुआ है। यहां 20 हजार से अधिक मामले एक बार फिर सामने आए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार केरल में 22414 नए केस पिछले 24 घंटे में आए हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा नए केस केरल से ही आ रहे हैं।

दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है। यहां से बुधवार को 6126 केस सामने आए। इसके अलावा आंध्र प्रदेश से 2442, तमिलनाडु से 1949 और कर्नाटक से 1769 नए मामले पिछले दिन सामने आए। भारत में आए नए मामलों में से 80.73 प्रतिशत केस इन्हीं पांच राज्यों से है। इसमें अकेले केरल से 52.15 प्रतिशत केस हैं।

वहीं, सबसे ज्यादा मौत पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र से दर्ज की गई। यहां कोरोना से बुधवार को 195 लोगों की मौत हुई। वहीं केरल में और 108 लोगों की जान कोरोना से चली गई। भारत में कोरोना रिकवरी दर अभी 97.37 प्रतिशत है।

Web Title: India reports 42982 new covid 5 August update 533 deaths in last 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे