भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 40120 नए मामले, 585 मौत, लगी वैक्सीन की 57 लाख से अधिक डोज

By विनीत कुमार | Updated: August 13, 2021 10:02 IST2021-08-13T09:45:16+5:302021-08-13T10:02:23+5:30

भारत में कोरोना के एक बार फिर 40 हजार से अधिक नए केस सामने आए हैं। केरल में 21 हजार से ऊपर नए केस गुरुवार को दर्ज किए गए। महाराष्ट्र में 31 जुलाई के बाद से पहली बार मृतकों की संख्या 200 के पार हो गई।

India reports 40120 new covid 19 cases and 585 death in 24 hours | भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 40120 नए मामले, 585 मौत, लगी वैक्सीन की 57 लाख से अधिक डोज

भारत में कोरोना के एक बार फिर 40 हजार से अधिक नए केस (फाइल फोटो)

Highlightsदेश में महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3 करोड़ 13 लाख 2 हजार 345 पहुंच गई है।दैनिक संक्रमण दर भारत में लगातार 18वें दिन भी तीन प्रतिशत से कम, लेकिन केरल में कोरोना मामलों में कमी नहींस्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अभी कोविड 19 रिकवरी रेट 97.46 प्रतिशत पर है।

नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 40120 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 585 लोगों की मौत भी महामारी से इस अवधि में हो गई है। इसी के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 4 लाख 30 हजार 254 पहुंच गई है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 42295 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। ऐसे में महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3 करोड़ 13 लाख 2 हजार 345 पहुंच गई है। देश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या अभी 3 लाख 85 हजार 227 है।

मंत्रालय के अनुसार पिछले साल से अभी तक कोरोना से संक्रमित हुए कुल लोगों की संख्या भी बढ़कर 3 करोड़ 21 लाख 17 हजार 826 पहुंच गई है। वहीं कुल 52 करोड़ 95 लाख 82 हजार 956 लोगों को कोविड टीका लगाया जा चुका है। इसमें पिछले 24 घंटे में 57 लाख 31 हजार 574 टीके लगाए गए हैं।


केरल में पूरे देश के मुकाबले 50 प्रतिशत कोरोना के नए मामले

केरल से एक बार फिर देश में कोरोना के सबसे अधिक मामले गुरुवार को सामने आए। राज्य में संक्रमण के 21445 मामले दर्ज किए गए। वहीं 160 लोगों की मौत हुई। वहीं महाराष्ट्र से 6388 मामले सामने आए। राज्य में पिछले 24 घंटे में 208 मौतें कोरोना की वजह से हुई।

महाराष्ट्र में इसी के साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,34,572 हो गई है। राज्य में चार दिन के अंतराल के बाद संक्रमण के नए मामले 6,000 से ज्यादा सामने आए हैं। वहीं 31 जुलाई के बाद से पहली बार मृतकों की संख्या 200 के पार हो गई।

महाराष्ट्र में अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 62,351 है। मुंबई में कोविड-19 के 281 नए मामले सामने आए और सात लोगों की मौत हो गई। इस बीच केरल में कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या 18,280 हो गयी है।

भारत संक्रमण दर तीन प्रतिशत से कम

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में दैनिक संक्रमण दर अभी 2.13 प्रतिशत है और तीन प्रतिशत से कम पर बना हुआ है। ये लगातार 18वां दिन है जब ये तीन प्रतिशत से कम है। एक्टिव केस भी कुल केस के मुकाबले 1.20 प्रतिशत है। मार्च 2020 के बाद ये सबसे कम है। वहीं कोविड-19 रिकवरी रेट देश में 97.46 प्रतिशत हो गया है।

Web Title: India reports 40120 new covid 19 cases and 585 death in 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे