लाइव न्यूज़ :

यूनेस्को में पाकिस्तान ने उठाया कश्मीर का मुद्दा तो भारत ने लगाई लताड़, कहा- 'वो देश आतंकवाद का डीएनए है'

By एएनआई | Updated: November 15, 2019 08:23 IST

पाकिस्तान को फटकार लगाते हुए भारत की ओर से कहा गया कि ये ऐसा देश है जहां के नेता खुले तौर पर संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल परमाणु युद्ध की धमकी और दूसरे हथियारों के इस्तेमाल और जंगों की बातों के लिए करते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देयूनेस्को में झूठ बोलने पर पाकिस्तान को भारत ली लगाई फटकारभारत की ओर से कहा गया- पाकिस्तान में आतंकवाद का डीएनए अंदर तक बस चुका हैजनरल परवेज मुशर्रफ के ओसामा बिन लादेन को हीरो बताने की बात का भी भारत ने किया जिक्र

फ्रांस की राजधानी में पेरिस में यूनेस्को की आम सभा में भारत ने जम्मू-कश्मीर के बारे में दुनिया भर में झूठ और भ्रम फैलाने के लिए पाकिस्तान को जम कर लताड़ लगाई है। भारत ने कहा कि पैसे की तंगी से जूझ रहा एक देश खुद 'आतंकवाद का डीएनए' बना हुआ है।

यूनेस्को की आम सभा में भारतीय दल का नेतृत्व कर रहीं अनन्या अग्रवाल ने कहा, 'पाकिस्तान के पागलपन वाले व्यवहार ने उसे कमजोर अर्थव्यवस्था के साथ एक नाकाम देश की श्रेणी में ला खड़ा किया है। इसने समाज को जड़ कर दिया है और आतंकवाद का डीएनए इसमें अंदर तक बस चुका है।'

अग्रवाल ने साथ ही कहा, 'हम यूनेस्को का गलत इस्तेमाल करने और इसे भारत के खिलाफ जहर उगलने और राजनीति का मंच बनाने के लिए पाकिस्तान की निंदा करते हैं।'

अग्रवाल ने अपनी बातों में ये भी उल्लेख किया कि पाकिस्तान 2018 में कमजोर और नाकाम देशों की श्रेणी में 14वें नंबर पर था। साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान चरमपंथी विचारधारा से लेकर अतिवादी और आतंकवाद, हर तरह के अंधेरे का घर बन गया है।

पाकिस्तान को फटकार लगाते हुए भारत की ओर से कहा गया कि ये ऐसा देश है जहां के नेता खुले तौर पर संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल परमाणु युद्ध की धमकी और दूसरे हथियारों के इस्तेमाल और जंगों की बातों के लिए करते हैं। अग्रवाल का इशारा इसी साल सितंबर में पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के संयुक्त राष्ट्र के आमसभा में दिये भाषण की ओर था। इस भाषण में इमरान खान ने चेतावनी भरे लहजे में कहा था कि अगर दोनों देशों में परमाणु युद्ध हुआ को इसका नुकसान सीमाओं से भी आगे होगा।

अनन्या अग्रवाल ने इस चर्चा के दौरान पैनल से कहा, 'हम सब लोग जो यहां हैं, वे क्या इस बात का भरोसा कर सकेंगे, अगर मैं उनसे कहूं कि पाकिस्तान के एक पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ ने हाल में ओसामा बिन लादेन जैसे आतंकवादी और हक्कानी नेटवर्क को पाकिस्तान का हीरो करार दिया था।' 

अनन्या अग्रवाल ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की हालत का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि 1947 में पाकिस्तान में अलप्संख्यकों की जनसंख्या 23 प्रतिशत थी जो अब घटकर 3 फीसदी रह गया है। अग्रवाल ने कहा कि भारत मजबूती से पाकिस्तान द्वारा फैलाये जा रहे झूठ को खारिज करता है।

टॅग्स :पाकिस्तानजम्मू कश्मीरइंडियाइमरान खानसंयुक्त राष्ट्रआतंकवादी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतAdventure Tourism Summit 2025: एडवेंचर टूरिज्म कार्यक्रम के लिए है कश्मीर, जानें क्या कुछ होगा खास

भारतबारिश की कमी से कश्मीर में गंभीर जलसंकट, सारा दारोमदार बर्फ पर टिका

ज़रा हटकेपाकिस्तानी महिला ने पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार, पति के दिल्ली में दूसरी शादी करने का किया दावा

कारोबारPetrol Diesel Price Today: संडे मॉर्निंग अपडेट हो गए ईंधन के नए दाम, फटाफट करें चेक

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारत अधिक खबरें

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं

भारतलालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने जमा किया ₹3 लाख 61 हजार रुपये का बिजली बिल, विभाग ने थमाया था नोटिस

भारतबिहार की राजधानी पटना से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर मोकामा में होगा श्री वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर का निर्माण, राज्य सरकार ने उपलब्ध कराई जमीन

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पटना डेयरी प्रोजेक्ट, सुधा का निरीक्षण, एमडी शीर्षत कपिल अशोक ने दी डेयरी की उपलब्धि की जानकारी

भारतGoa Club Fire: गोवा समेत दुनिया भर में नाइट क्लब की आग में जली कई जिंदगियां, जानें