नयी दिल्ली, 27 नवंबर केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को ‘इंडिया क्लाइमेट चेंज नॉलेज पोर्टल’ का उद्घाटन करते हुए यहां कहा कि भारत जलवायु कार्रवाई पर दुनिया का नेतृत्व कर रहा है और व्यवहारिक रूप से 2020 से पूर्व के अपने जलवायु लक्ष्यों को हासिल कर चुका है।
पोर्टल का डिजिटल रूप से उद्घाटन करते हुए मंत्री ने कहा कि विभिन्न जलवायु पहलों के लिये सूचना का यह एक एकल बिंदु स्रोत होगा।
जावड़ेकर ने ट्वीट किया, “यह बताते हुए खुश हूं कि भारत ने व्यवहारिक तौर पर 2020 से पहले के अपने जलवायु कार्रवाई लक्ष्यों को हासिल कर लिया है। यद्यपि ऐतिहासिक उत्सर्जन के लिये भारत जिम्मेदार नहीं है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गतिशील नेतृत्व में भारत जलवायु कार्रवाई पर दुनिया का नेतृत्व कर रहा है।”
उद्घाटन समारोह के बाद पोर्टल के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने ट्वीट किया कि यह एकल बिंदु सूचना संसाधन होगा जो विभिन्न मंत्रालयों द्वारा की गई विभिन्न जलवायु पहलों के बारे में जानकारी प्रदान करता है तथा उपयोगकर्ताओं तक इस क्षेत्र की अद्यतन जानकारी को पहुंचाता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।