भारत में ओमीक्रोन वेरिएंट के मामले बढ़कर 200 हुए, 77 अब तक हुए ठीक, जानें हर राज्य का हाल

By विनीत कुमार | Updated: December 21, 2021 11:58 IST2021-12-21T11:44:12+5:302021-12-21T11:58:19+5:30

Omicron cases in India: भारत में ओमीक्रोन के कुल केस बढ़कर 200 हो गए हैं। सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज महाराष्ट्र और दिल्ली से सामने आए हैं। भारत में ओमीक्रोन से अभी तक कोई मौत नहीं हुई है।

India Omicron cases reaches 200 says Ministry of Health, Maharashtra and Delhi has most cases | भारत में ओमीक्रोन वेरिएंट के मामले बढ़कर 200 हुए, 77 अब तक हुए ठीक, जानें हर राज्य का हाल

भारत में ओमीक्रोन के कुल मामले 200 हुए (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 5,326 नए मामले सामने आए हैं।देश में वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के कुल मामले 200 हो गए हैं, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी।भारत में ओमीक्रोन के सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र और दिल्ली से सामने आए हैं।

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के कुल मामले 200 हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से इस संबंध में मंगलवार सुबह जानकारी दी गई। भारत में ओमीक्रोन के सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र और दिल्ली से सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार दोनों राज्यों में अभी तक ओमीक्रोन के 54-54 केस सामने आए हैं।  

भारत के 12 राज्यों में ओमीक्रोन के मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अभी तक ओमीक्रोन के केस सामने आए हैं। इनमें महाराष्ट्र और दिल्ली के साथ तेलंगाना (20), कर्नाटक (19), राजस्थान (18), केरल (15), गुजरात (14), उत्तर प्रदेश (2), आंध्र प्रदेश (1), चंडीगढ़ (1), तमिलनाडु (1), पश्चिम बंगाल (1) शामिल हैं।

मंत्रालय के अनुसार देश में आए कुल 200 ओमीक्रोन मामलों में 77 मरीज ठीक या डिस्चार्च हो गए हैं। इसमें महाराष्ट्र में 28 मरीज ठीक हुए हुए हैं जबकि दिल्ली में 12 मरीज ओमीक्रोन संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। तेलंगाना में अभी सामने आए 20 मरीजों में से सभी का इलाज जारी है।

इसके अलावा कर्नाटक में 15, राजस्थान में 18 मरीज ओमीक्रोन से ठीक हो चुके हैं। वहीं, यूपी में सामने आए दोनों मरीज इस संक्रमण से उबर चुके हैं। आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में भी एक-एक मरीज ओमीक्रोन से संक्रमित मिले थे, जो अब पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।

भारत में 24 घंटे में कोरोना के 5 हजार से अधिक केस

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 5,326 नए मामले भी आए हैं, जो 581 दिनों में संक्रमण के सबसे कम मामले हैं और इसी के साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,47,52,164 पर पहुंच गई है। एक्टिव मरीजों की संख्या कम होकर 79,097 हो गयी है, जो 574 दिनों में सबसे कम है।

देश में पिछले 24 घंटे में 453 और मरीजों की भी मौत कोरोना से हुई। ऐसे में देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,78,007 हो गई है। कोरोना वायरस के रोज आने वाले नए मामले पिछले 54 दिनों से 15,000 से कम बने हुए हैं। 

Web Title: India Omicron cases reaches 200 says Ministry of Health, Maharashtra and Delhi has most cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे