समुद्री सुरक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए भारत, ओमान ने समझौते पर हस्ताक्षर किए

By भाषा | Updated: September 27, 2021 21:04 IST2021-09-27T21:04:30+5:302021-09-27T21:04:30+5:30

India, Oman sign agreement to enhance maritime security cooperation | समुद्री सुरक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए भारत, ओमान ने समझौते पर हस्ताक्षर किए

समुद्री सुरक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए भारत, ओमान ने समझौते पर हस्ताक्षर किए

नयी दिल्ली, 27 सितंबर भारत और ओमान ने सोमवार को समुद्री सुरक्षा सहयोग और जहाजों के बारे में सूचना के आदान-प्रदान को लेकर समझौते पर हस्ताक्षर किए जो दोनों देशों के बीच बढ़ते सहयोग को दर्शाता है।

अधिकारियों ने बताया कि समझौते पर नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह और ओमान के उनके समकक्ष एडमिरल सैफ बिन नासिर बिन मोहसिन अल-राहबी ने मस्कट में हस्ताक्षर किए।

एडमिरल सिंह सोमवार से तीन दिनों के ओमान दौरे पर हैं।

भारतीय नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवके मधवाल ने कहा, ‘‘रॉयल नेवी ऑफ ओमान और भारतीय नौसेना के बीच सहमति पत्र पर हस्ताक्षर से व्यावसायिक पोत परिवहन पर सूचनाओं के आदान-प्रदान में सहूलियत होगी।’’

उन्होंने कहा कि भारतीय नौसेना के इन्फॉर्मेशन फ्यूजन सेंटर और एमएससी (समुद्री सुरक्षा केंद्र), ओमान के बीच सूचनाओं के आदान-प्रदान से समुद्री सुरक्षा और क्षेत्र की सुरक्षा बढ़ेगी।

सिंह वहां कई अन्य सैन्य अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India, Oman sign agreement to enhance maritime security cooperation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे