पाकिस्तानी नौसैनिक अभ्यास पर भारत की पैनी नजर, उत्तरी अरब सागर में भारतीय सेना ने तैनात किए फाइटर प्लेन
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 26, 2019 08:02 IST2019-09-26T08:02:46+5:302019-09-26T08:02:46+5:30
पाकिस्तानी नौसैनिक अभ्यास के दौरान अगले कुछ दिनों तक मिसाइल और रॉकेट भी फायर करेगा।

पाकिस्तानी नौसैनिक अभ्यास पर भारत की पैनी नजर, उत्तरी अरब सागर में भारतीय सेना ने तैनात किए फाइटर प्लेन
अरब सागर के उत्तरी इलाके में पाकिस्तानी नौसैनिक अभ्यास चल रहा है। इस युद्धाभ्यास पर भारत की पैनी नजर है। भारत ने पाकिस्तानी सैनिकों की हरकत पर नजर रखने के लिए उत्तरी अरब सागर में युद्धपोत, गोताखोर जहाज समेत कई फाइटर प्लेन तैनात किए हैं।
टाइम्स ऑफि इंडिया में छपी एक खबर के मुताबिक पाकिस्तानी नौसैनिक अभ्यास के दौरान अगले कुछ दिनों तक मिसाइल और रॉकेट भी फायर करेगा। वहीं रिपोर्ट्स में सुरक्षा संस्थानों के सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी युद्धाभ्यास पर करीबी नजर रखी जा रही है।
इसके साथ ही रिपोर्ट्स में बताया गया है कि पाकिस्तान का यह युद्धाभ्यास सामान्य प्रक्रिया के तहत हो रहा है, लेकिन उसका इरादा कभी भी बदल सकता है।
बताया जा रहा है कि अगर पाकिस्तान भूलकर भी ऐसी हकरत करता हैं तो उसका मुहंतोड़ जवाब देने के लिए सेना तैयार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय नौसेना पाकिस्तानी युद्धाभ्यास के लंबे-चौड़े इलाके पर नजर रखने के लिए Poseidon-8I पेट्रोल एयरक्राफ्ट का भी इस्तेमाल कर रही है। वहीं, पाकिस्तान के पास कम से कम सात से आठ युद्धपोत हैं।