भारत, इटली के बीच शुक्रवार को डिजिटल शिखर सम्मेलन के दौरान कई समझौतों पर दस्तखत होने की उम्मीद
By भाषा | Updated: November 5, 2020 22:16 IST2020-11-05T22:16:58+5:302020-11-05T22:16:58+5:30

भारत, इटली के बीच शुक्रवार को डिजिटल शिखर सम्मेलन के दौरान कई समझौतों पर दस्तखत होने की उम्मीद
नयी दिल्ली, पांच नवम्बर भारत और इटली के बीच शुक्रवार को कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है जिनमें वाणिज्य, निवेश और पर्यावरण में सहयोग को बढ़ावा देना शामिल है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और इटली के उनके समकक्ष गुइसेप कोंटे के बीच डिजिटल शिखर सम्मेलन का आयोजन होगा।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन दोनों नेताओं को संबंधों की व्यापक समीक्षा और रूपरेखा तय करने का अवसर देगा। साथ ही दोनों नेता बड़े क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर अपने विचार साझा करेंगे।
यूरोपीय संघ में इटली, भारत का पांचवां सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है और दोनों पक्ष कई क्षेत्रों में आर्थिक सहयोग बढ़ाने को लेकर इच्छुक हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि वाणिज्य, पर्यावरण, मीडिया, फिल्म निर्माण, निवेश और मत्स्य में सहयोग बढ़ाने के समझौते पर शिखर सम्मेलन के दौरान हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद है।
दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 2019 में 9.52 बिलियन यूरो का था। भारत में विभिन्न क्षेत्रों में इटली की करीब 600 बड़ी कंपनियां सक्रिय हैं।
उन्होंने कहा कि इटली, भारत और यूरोपीय संघ के बीच वाणिज्य और निवेश समझौतों में प्रगति को लेकर भी आशावान है।