प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत वैश्विक स्तर पर अग्रणी भूमिका निभा रहा: भाजपा

By भाषा | Updated: September 25, 2021 17:19 IST2021-09-25T17:19:16+5:302021-09-25T17:19:16+5:30

India is playing a leading role globally under the leadership of PM Modi: BJP | प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत वैश्विक स्तर पर अग्रणी भूमिका निभा रहा: भाजपा

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत वैश्विक स्तर पर अग्रणी भूमिका निभा रहा: भाजपा

नयी दिल्ली, 25 सितंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी यात्रा के दौरान विश्व के प्रमुख नेताओं और उद्योग जगत की बड़ी हस्तियों से मुलाकात को रेखांकित करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को कहा कि उनके नेतृत्व में भारत अंतरराष्ट्रीय कूटनीति में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने क्वाड समूह के नेताओं की बैठक में अन्य मुद्दों के अलावा कोविड-19 पर हुई चर्चा का उल्लेख करते हुए कहा कि समूह के सदस्य देशों के बीच एक करोड़ से अधिक टीके उपलब्ध कराने के मद्देनजर इसके उत्पादन और वितरण में भारत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

त्रिवेदी ने प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिकी दौरे की अहमियत बताते हुए कहा कि उन्होंने इस दौरान पांच प्रमुख कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों और अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात की जबकि राष्ट्रपति जो बाइडन और क्वाड सदस्यों जापान और ऑस्ट्रेलिया के नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता की और साथ ही क्वाड समूह की बैठक में हिस्सा लिया।

भाजपा ने एक दिन पहले ही कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में अमेरिका से भारत के रिश्ते प्रगाढ़ होते गए।

प्रधानमंत्री के रूप में मोदी की तीसरे अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात का उल्लेख करते हुए भाजपा ने दावा किया है कि अलग-अलग दलों के राष्ट्रपति होने के बावजूद मोदी के तीनों के साथ प्रगाढ़ संबंध रहे हैं। मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद बराक ओबामा, डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बने जबकि बाइडन वर्तमान में वहां के राष्ट्रपति हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India is playing a leading role globally under the leadership of PM Modi: BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे