भारत ने आईओआर पर निगरानी बढ़ाने के लिए अमेरिका से दो सी गार्डियन ड्रोन किराये पर लिए

By भाषा | Updated: November 26, 2020 20:23 IST2020-11-26T20:23:15+5:302020-11-26T20:23:15+5:30

India hired two Sea Guardian drones from the US to increase surveillance on IOR | भारत ने आईओआर पर निगरानी बढ़ाने के लिए अमेरिका से दो सी गार्डियन ड्रोन किराये पर लिए

भारत ने आईओआर पर निगरानी बढ़ाने के लिए अमेरिका से दो सी गार्डियन ड्रोन किराये पर लिए

नयी दिल्ली, 26 नवंबर भारतीय नौसेना ने हिंद महासागर क्षेत्र (आईओआर) पर निगरानी बढ़ाने के लिए अमेरिका की एक रक्षा उत्पाद कंपनी से दो ‘सी गार्डियन’ ड्रोन किराये पर लिए हैं। हालांकि नौसेना के इस कदम के जानकार कुछ लोगों का कहना है कि जरूरत पड़ने पर इन ड्रोनों की लद्दाख क्षेत्र में भी तैनाती की जा सकती है।

उन्होंने बताया कि एमक्यू-9बी नाम के ये दो सी गार्डियन ड्रोन हथियारों से लैस नहीं हैं, इन्हें एक साल के लिए किराये पर लिया गया है तथा किराये की अवधि और एक वर्ष बढ़ाने का भी इसमें विकल्प है।

हिंद महासागर क्षेत्र में नौसेना की संपूर्ण निगरानी क्षमताओं में इजाफा करने के लिए भारत की अमेरिका से हथियारों से लैस करीब 30 सी गार्डियन ड्रोन खरीदने की योजना के बीच इन दो ड्रोनों को किराये पर लिया गया है।

अमेरिकी कंपनी जनरल एटमिक्स द्वारा निर्मित अत्याधुनिक ड्रोन इस महीने की शुरुआत में तमिलनाडु में नौसेना के वायु स्टेशन आईएनएस राजाली पहुंच गए।

सितंबर में, सरकार ने नई खरीद नीति आरंभ की थी जिसमें तीनों रक्षा सेवाओं को सैन्य उपकरण, हार्डवेयर, हेलिकॉप्टर, सिमुलेटर और यूएवी समेत परिवहन यान किराये पर लेने की अनुमति दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India hired two Sea Guardian drones from the US to increase surveillance on IOR

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे