भारत प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कोविड के विरूद्ध लड़ाई में वैश्विक नेता के रूप में उभरा: रैना

By भाषा | Updated: October 22, 2021 18:46 IST2021-10-22T18:46:48+5:302021-10-22T18:46:48+5:30

India has emerged as a global leader in the fight against COVID under the leadership of PM Modi: Raina | भारत प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कोविड के विरूद्ध लड़ाई में वैश्विक नेता के रूप में उभरा: रैना

भारत प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कोविड के विरूद्ध लड़ाई में वैश्विक नेता के रूप में उभरा: रैना

जम्मू, 22 अक्टूबर भारत में कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक 100 करोड़ पार करने के अगले दिन शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रवींद्र रैना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गतिशील नेतृत्व की सराहना की और कहा कि जब पूरी दुनिया कोविड-19 के विरूद्ध लड़ाई में अंधेरे में हाथ-पैर चला रही थी तब भारत मजबूती से आगे बढ़ा और वह विश्व नेता के रूप में उभरा।

रैना ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इतिहास रच दिया.... भारत एक वैश्विक नेता के रूप में उभरा क्योंक कोविड-19 महामारी के फैलने के बाद वह मजबूती से आगे बढ़ा।’’

उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में डॉक्टरों एवं अर्ध-चिकित्साकर्मियों ने कोरोना वायरस को हटाने के लिए परिश्रम किया।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा , ‘‘ छोटे से समय में टीकाकरण में 100 करोड़ का आंकड़ा हासिल कर इतिहास रच दिया गया।

उन्होंने कहा कि रिकार्ड समय में समर्पित अस्पताल बनाये गये। उन्होंने कहा, ‘‘ ऑक्सीजन की कमी का शानदार तरीके से प्रबंधन किया गया। उसके लिए डॉक्टरों, अर्ध-चिकित्साकर्मियों को धन्यवाद दिया जाए। सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं, जिन्होंने लंगर, दवाओं आदि का प्रबंध किया, हमारे व्यापारी समुदाय, धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों, हमारे जनप्रतिनिधियों और उन सभी को जिन्होंने पीएमकेयर्स फंड में योगदान दिया, धन्यवाद के पात्र हैं।’’

रैना ने दावा किया कि भाजपा पूरे जम्मू कश्मीर में सबसे मजबूत राजनीतिक दल के रूप में उभरी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India has emerged as a global leader in the fight against COVID under the leadership of PM Modi: Raina

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे