भारत का पहला ओमीक्रॉन मरीज निजी लैब से नेगेटिव रिपोर्ट लेकर भागा विदेश, दक्षिण अफ्रीका से लौटे 10 यात्री भी लापता, चिंता में कर्नाटक सरकार

By अनिल शर्मा | Updated: December 4, 2021 13:21 IST2021-12-04T13:07:45+5:302021-12-04T13:21:20+5:30

सरकार के लिए ये शर्म की बात है कि बेंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 'सख्त' जाँच प्रोटोकॉल के बावजूद 10 यात्री कैसे फरार हो गए। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने कहा कि इन यात्रियों का आज रात तक पता लगाया जाएगा।

india first Omicron patient fled dubai with negative report from private lab 10 passengers returned from south africa also missing Karnataka government worried | भारत का पहला ओमीक्रॉन मरीज निजी लैब से नेगेटिव रिपोर्ट लेकर भागा विदेश, दक्षिण अफ्रीका से लौटे 10 यात्री भी लापता, चिंता में कर्नाटक सरकार

भारत का पहला ओमीक्रॉन मरीज निजी लैब से नेगेटिव रिपोर्ट लेकर भागा विदेश, दक्षिण अफ्रीका से लौटे 10 यात्री भी लापता, चिंता में कर्नाटक सरकार

Highlightsकर्नाटक के राजस्व मंत्री आर अशोक ने पुलिस को लापता हुए सभी 10 लोगों का पता लगाने को कहा हैदुबई भागे ओमीक्रॉन मरीज 20 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से आया था और सात दिन बाद फरार हो गया

कर्नाटकः ओमीक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच कर्नाटक सरकार को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी है। कर्नाटक सरकार ने शुक्रवार को स्वीकार किया कि भारत में कोविड-19 के ओमीक्रॉन वैरिएंट का पहला मरीज एक निजी लैब से नेगेटिव कोविड-19 रिपोर्ट हासिल कर देश से 'भागकर' दुबई चला गया।

यही नहीं सरकार की किरकिरी तब और हुई जब दक्षिण अफ्रीका से लौटे 10 लोग हवाई अड्डे से बिना किसी परीक्षण के भाग निकले। जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि लापत हुए सभी 10 लोगों के फोन बंद आ रहे हैं। वहीं ओमीक्रॉन मरीज के दुबई भागने को लेकर राज्य के मंत्री आर. अशोक ने कहा कि हमने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और वे देखेंगे जिस शांगरी-ला होटल से व्यक्ति फरार हुआ, वहां क्या चूक हुई।

सरकार के लिए ये शर्म की बात है कि बेंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 'सख्त' जाँच प्रोटोकॉल के बावजूद 10 यात्री कैसे फरार हो गए। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने कहा कि इन यात्रियों का आज रात तक पता लगाया जाएगा। उधर, मुख्यमंत्री ने स्थिति का आकलन करने के लिए एक शीर्ष स्तरीय बैठक बुलाई है।

कर्नाटक के राजस्व मंत्री आर अशोक ने ओमिक्रॉन पर बैठक के बाद कहा, आज रात तक कथित तौर पर लापता हुए सभी 10 लोगों का पता लगाया जाना चाहिए और उनका परीक्षण किया जाना चाहिए। यात्रियों को उनकी रिपोर्ट आने तक हवाई अड्डे से बाहर नहीं जाने दिया जाएगा। राज्य सरकार ने शुक्रवार को कहा कि रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि पहला ओमाइक्रोन मामला, एक 66 वर्षीय दक्षिण अफ्रीकी नागरिक, एक निजी प्रयोगशाला से कोविड निगेटिव रिपोर्ट लेने के बाद दुबई भाग गया। वह व्यक्ति 20 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से आया था और सात दिन बाद दुबई के लिए रवाना हुआ। 

Web Title: india first Omicron patient fled dubai with negative report from private lab 10 passengers returned from south africa also missing Karnataka government worried

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे